Last Updated:
सोशल मीडिया पर खान सर की वेडिंग की काफी चर्चा चल रही है. पहले तो खान सर ने अपनी शादी का खुलासा किया. इसके बाद एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन पार्टी रखी. इस पार्टी में खान सर की बीवी का चेहरा ढंका हुआ था. लोग घूंघट क…और पढ़ें

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने हटा दिया बेगम के चेहरे से घूंघट (इमेज- सोशल मीडिया)
पटना के मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर, जिनका असली नाम फैज़ल खान बताया जाता है, हाल ही में अपनी शादी की खबर से सुर्खियों में आए. खान सर ने मई में एक निजी समारोह में शादी की थी, जिसे उन्होंने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बेहद गोपनीय रखा. इस समारोह में केवल 10-15 करीबी रिश्तेदार शामिल थे. लेकिन 2 जून 2025 को पटना के शगुना मोड़ स्थित एक भव्य बैंक्वेट हॉल में आयोजित ग्रैंड रिसेप्शन ने सारी सुर्खियां बटोर ली. इस आयोजन में करीब 5,000 मेहमान शामिल हुए, जिनमें बिहार के गवर्नर अरिफ मोहम्मद खान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और फिजिक्स वाल्ला के अलख पांडे जैसी हस्तियां शामिल थी.
कुछ ऐसी दिखी झलक
सोशल मीडिया पर खान सर की वाइफ की झलक देखने के लिए लोग उत्सुक नजर आ रहे हैं. एक शख्स ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से AS Khan के चेहरे का खुलासा करने का दावा किया. इंस्टाग्राम पर X शेयर की गई पोस्ट में कहा गया कि AI ने खान सर की पत्नी का चेहरा ड्रॉ कर दिया और यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. कुछ यूजर्स ने दावा किया कि रिसेप्शन के दौरान AS Khan ने कुछ पल के लिए घूंघट उठाया था और उसी दौरान फोटोग्राफर ने उनकी तस्वीर खींच ली. ये फोटो भी खूब वायरल हो रही है. हालांकि, इस तस्वीर की सत्यता पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि खान सर ने अपनी पत्नी की तस्वीर या निजी जानकारी सार्वजनिक रूप से साझा नहीं की है.
Leave a Comment