VIDEO: गजब है बिहार का भोज…बारिश आई तो क्या हुआ, छाता लेकर खाने पर डटे रहे, लेते रहे दही-चूड़ा और आम का मजा!

Last Updated:

मधुबनी के वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जहां तीन ब्राह्मण बारिश में भींगते हुए पीपल के पेड़ के नीचे छाता लेकर चूड़ा-दही का आनंद ले रहे हैं. मैथिल भोजन की परंपरा और प्रेम अद्वितीय है.

X

झमाझम

झमाझम बारिश में खाने का आनंद

मधुबनी. मिथिला का भोज बहुत ही प्रसिद्ध है. कहते हैं कि यहां पर आप हजार काम को छोड़कर पहले भोजन करें. अगर आप मिथिला आएंगे तो समझ सकते है कि यहां लोगों के खान-पान में बहुत ध्यान दिया जाता है. मैथिल में खाने और खिलाने की एक अलग ही परंपरा है. यहां एक अलग ही दृश्य देखने को मिलता है, चूड़ा दही , चीनी और आचार सबसे प्रसिद्ध माना जाता है, और अभी आम का भी सीजन है जो खाने का स्वाद बढ़ा देता है.

एक ऐसा ही वीडियो मधुबनी जिला के आंध्राठाड़ी प्रखंड से सामने निकल कर आया है, जहां पर कुछ ब्राह्मण एक पीपल के पेड़ के नीचे भोजन कर रहे है. लेकिन अचानक भोजन करते समय बारिश बहुत तेज आ जाती है, तो ब्राह्मण बारिश में भींगकर खाना पसंद कर ले रहे है, लेकिन खाना छोड़कर उठने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में जो भोज खिला रहे थे वह उन सभी को छाता देते हैं और ब्राह्मण छाता लेकर एक हाथ में और दूसरे हाथ से भोजन कर रहे है. चूड़ा दही चीनी, अचार और आम एक साथ मैथिल को मिल जाए तो इससे आनंद का और कोई पल नहीं है.

पेड़ के नीचे खाने का ले रहे आनंद
इस वीडियो में आप देख पा रहे होंगे कि खूब बारिश हो रही, लेकिन पीपल के पेड़ के नीचे बैठे तीनों एक हाथ में छाता लिए खाना खा रहे हैं. हालांकि, खिलाने वाले को बोलना नहीं होता लेकिन अंदाजे से मिट्टी के बर्तन में जमा दही तीनों खाते जा रहे हैं. वे कह भी रहे कि कुछ भी हो जाए चाहें बारिश या आंधी, काम छोड़कर सबसे पहले भोजन है और हम दही के प्रेमी हैं.

authorimg

Mohd Majid

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें

homebihar

VIDEO: गजब है बिहार का भोज…बारिश आई तो क्या हुआ, छाता लेकर खाने पर डटे रहे

Related Content

रेत की पेट में पलता है ये ‘खजाना’, ढूंढने वाला बन जाता है करोड़पति, मात्र दो महीने में बदल देता है किस्मत

Karnataka govt to formulate new SOP for mega events, celebrations

प्लेन की सबसे आरामदायक सीट कौन सी है? एयर होस्टेस ने बताया, यहां बैठने वालों का सुकून से कटता है सफर!

Leave a Comment