small dog with owner barks at lion in zoo funny viral video dog lion funny video viral – मालिक की गोद में चढ़कर कुत्ता भी बना शेर, पिंजड़े के पीछे खड़ा था ‘जंगल का राजा’, देखकर लगा गुर्राने!

Last Updated:

इंस्टाग्राम पर कुत्ते और शेर से जुड़ा एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. अकाउंट @emmismd पर शेयर किए गए इस वीडियो को करीब 50 लाख लोग देख चुके हैं. ये वीडियो किसी चिड़ियाघर का है जहां एक फैमिली घूमने गई है. उनके…और पढ़ें

मालिक की गोद में चढ़कर कुत्ता भी बना शेर, असली शेर पर लगा भौंकने!

कुत्ता लगा शेर पर गुर्राने. (फोटो: Instagram/@emmismd)

आपने एक कहावत तो सुनी होगी, अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है. पर जब कुत्ता अपने मालिक की गोद में हो, तब भी वो किसी शेर से कम नहीं होता. ऐसा ही नजारा हाल ही में एक वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कुत्ता अपने मालिक की गोद में है. कुत्ते के सामने पिंजरे में एक शेर है, जो कुत्ते को देख रहा है. वहीं कुत्ता, अपने मालिक की गोद में शेर को देख कर गुर्रा रहा है. लोग ये वीडियो देखकर कह रहे हैं कि अगर शेर को छोड़ दिया गया ना तो कुत्ता बस उसके लिए नाश्ते जैसा होगा!

इंस्टाग्राम अकाउंट @emmismd पर शेयर किए गए इस वीडियो को करीब 50 लाख लोग देख चुके हैं. ये वीडियो किसी चिड़ियाघर का है जहां एक फैमिली घूमने गई है. उनके साथ उनका कुत्ता भी गया है. जिसे मालिक ने अपनी गोद में उठा रखा है. जब कुत्ता शेर के पिंजड़े के सामने जाता है तो गुर्राने लगता है. उसका मालिक उसे तेजी से पकड़े हुए दिखता है ताकि वो छूट कर गिर ना जाए.

Related Content

रेत की पेट में पलता है ये ‘खजाना’, ढूंढने वाला बन जाता है करोड़पति, मात्र दो महीने में बदल देता है किस्मत

Karnataka govt to formulate new SOP for mega events, celebrations

प्लेन की सबसे आरामदायक सीट कौन सी है? एयर होस्टेस ने बताया, यहां बैठने वालों का सुकून से कटता है सफर!

Leave a Comment