old women doing bhajan with two pet dogs human animal cute viral video – जिन्हें घर से भगाना चाहती थीं दादी, उन्हीं कुत्तों को बच्चों की तरह करने लगी प्यार, साथ भजन गाती दिखी महिला

Last Updated:

इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक क्यूट वीडियो वायरल हो. इस वायरल वीडियो में एक बुज़ुर्ग महिला घर के मंदिर में बैठी है. मंदिर के ठीक बाहर उनके साथ घर के दो पालतू कुत्ते भी बैठे दिख रहे हैं. बुज़ुर्ग महिला जैसे-जैसे भज…और पढ़ें

कुत्तों के साथ भजन गाती दिखी महिला, वायरल हुआ वीडियो

बुजुर्ग महिला कुत्तों के साथ भजन गाती नज़र आई.

इंसान और जानवर का रिश्ता इस दुनिया में सबसे ख़ास होता है. आदमी पहले तो उन्हें दूर भगाता है, डांटता-डपटता, पर फिर उन्हीं से प्यार हो जाता है. इंसान और जानवर के बीच ये खूबसूरत प्यार का रिश्ता एक वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है. एक बुज़ुर्ग महिला, अपने पालतू कुत्तों के साथ भजन गाती नजर आ रही है. लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.

इस वायरल वीडियो में एक बुज़ुर्ग महिला घर के मंदिर में बैठी है. मंदिर के ठीक बाहर उनके साथ घर के दो पालतू कुत्ते भी बैठे दिख रहे हैं. बुज़ुर्ग महिला जैसे-जैसे भजन गा रही है, कुत्ते भी अपना सिर हिलाते दिख रहे हैं. मानो वो भी भगवान की भक्ति में लीन हों. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वैष्णवी श्रीवास्तवा ने वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो को अब तक 30 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

Related Content

विदाई में छाती पीट-पीट रोने लगी दुल्हन, लेकिन नहीं रुकी डोली, लोग बोले-‘दीदी जान गई बर्तन मांजना पड़ेगा’

Caste enumeration to be part of next Census: Union Minister Ashwini Vaishnaw

शख्स ने ऑनलाइन खरीदी कार, घर पर हुई डिलीवरी, डिग्गी खोलते ही घूम गया दिमाग, आंख में आए आंसू!

Leave a Comment