foreigner girl order vada pav in marathi language shopkeeper shocked Indian boyfriend foreigner girlfriend funny video – मुंबई पहुंची विदेशी लड़की, ठेले पर बिक रहा था वड़ा पाव, खरीदने के लिए जो कहा, सुनकर चौंका दुकानदार!

Last Updated:

इंस्टाग्राम अकाउंट @_nickandcarrie_ एक कपल का अकाउंट है, जिसमें लड़का भारतीय है और लड़की विदेशी. दोनों को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जाता है, इस वजह से सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही उनके 32 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स …और पढ़ें

ठेले पर बिक रहा था वड़ा पाव, विदेशी ने जो कहा, सुनकर चौंका दुकानदार!

विदेशी लड़की ने देसी अंदाज में ऑर्डर किया वड़ा पाव. (फोटो: Instagram/@_nickandcarrie_)

मुंबई गए और वड़ा पाव नहीं खाया तो क्या खाक मुंबई गए! आपने ये बात तो बहुत से लोगों से सुनी होगी होगी. इस बात में वैसे सच्चाई भी काफी है. इस वजह से हाल ही में जब एक विदेशी लड़की अपने इंडियन बॉयफ्रेंड के साथ मुंबई पहुंची और उसे ठेले पर वड़ा पाव बिकता दिखा तो उसे वो खाने का मन हो गया. पर वड़ा पाव खरीदने के लिए उसने जो कहा, वो सुनकर दुकानदार भी चौंक गया क्योंकि लड़की ने मराठी भाषा में बोलते हुए वड़ा पाव की डिमांड कर डाली.

इंस्टाग्राम अकाउंट @_nickandcarrie_ एक कपल का अकाउंट है, जिसमें लड़का भारतीय है और लड़की विदेशी. दोनों को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जाता है, इस वजह से सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही उनके 32 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई मजेदार वीडियोज भी बनाते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो मुंबई शहर में हैं.

Related Content

रेत की पेट में पलता है ये ‘खजाना’, ढूंढने वाला बन जाता है करोड़पति, मात्र दो महीने में बदल देता है किस्मत

Karnataka govt to formulate new SOP for mega events, celebrations

प्लेन की सबसे आरामदायक सीट कौन सी है? एयर होस्टेस ने बताया, यहां बैठने वालों का सुकून से कटता है सफर!

Leave a Comment