man dress as Eurasian Curlew bird walks 85 kilometres to create awareness of reducing population Britain bizarre news – पक्षी बनकर रोड पर निकला शख्स, 85 किलोमीटर चला पैदल, कारण जानकर लोगों ने की तारीफ!

Last Updated:

46 साल के मैट ट्रेविलेन, इंग्लैंड के रहने वाले हैं. वो एक फार्मिंग इन प्रोटेक्टेड लैंडस्केप्स ऑफिसर हैं. उन्हें यूरेशियन कर्ल्यू नाम की चिड़िया बहुत पसंद है. मगर अब ब्रिटेन से ये चिड़िया खत्म होती जा रही है. इस…और पढ़ें

पक्षी बनकर रोड पर निकला शख्स, 85 किलोमीटर चला पैदल!

शख्स चिड़िया बनकर 85 किलोमीटर पैदल चला. (फोटो: Nidderdale National Landscape/SWNS)

किसी को कुत्ते पसंद होते हैं, किसी को बिल्लियां, कोई गाय को पसंद करता है तो कोई खरगोश जैसे जीवों को. मगर एक शख्स को एक विशेष पक्षी इतना ज्यादा पसंद था कि वो उसका कॉस्ट्यूम पहनकर 85 किलोमीटर तक पैदल चलता रहा. जब लोगों ने दूर से देखा तो उन्हें एक विशाल पक्षी नजर आया, मगर उसके अंदर वो शख्स घुसा था. जब उसने इस अजीबोगरीब हरकत का कारण बताया, तो लोग हैरान हुए और उसकी तारीफ होने लगी. आप भी जब उसके कारण को जानेंगे तो उसके लिए बिना तालियां बजाए नहीं रह पाएंगे.

न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 46 साल के मैट ट्रेविलेन, इंग्लैंड के रहने वाले हैं. वो एक फार्मिंग इन प्रोटेक्टेड लैंडस्केप्स ऑफिसर हैं. उन्हें यूरेशियन कर्ल्यू नाम की चिड़िया बहुत पसंद है. मगर अब ब्रिटेन से ये चिड़िया खत्म होती जा रही है. इसकी आबादी में भारी गिरावट आई है. चिड़िया के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मैट ने एक तरकीब सोची. उन्होंने एक बहुत बड़ा चिड़िया का कॉस्ट्यूम बनवाया और उसे पहनकर वो सड़कों पर निकल गए.

man dress as bird

शख्स को एक विलुप्त हो रहे पक्षी के प्रति जागरूकता फैलाना था, इस वजह से उसने ऐसा कदम उठाया. (फोटो: Nidderdale National Landscape/SWNS)

पक्षी बनकर रोड पर निकला शख्स
जागरूकता के लिए वो 85 किलोमीटर पैदल चले. इस दौरान उन्होंने कॉस्ट्यूम पहना हुआ था. कॉस्ट्यूम स्प्लिट बैंबू, मस्लिन और पॉलिएस्टर से बना था. उन्होंने अपनी इस यात्रा के लिए ईस्टर वाले वीकेंड को चुना था. पहले दिन वो 40 किलोमीटर चले थे, दूसरे दिन बाकी की दूरी उन्होंने पूरी की. उन्होंने अपनी ये यात्रा पैटिले ब्रिज से शुरू की थी. उन्होंने यात्रा के लिए ये तारीख इस वजह से चुनी क्योंकि 21 अप्रैल को विश्व कर्ल्यू दिवस होता है.

इस वजह से की 85 किलोमीटर की यात्रा
मैट ने कहा कि ये यात्रा काफी खुशनुमा थी. मौसम अच्छा था और उन्होंने 12 घंटे सफर किया. कॉस्ट्यूम बेहद हल्का था, इस वजह से वो आसानी से चल पाए. मैट ने बताया कि कॉस्ट्यूम को बनाने में 3 दिन का वक्त लगा था. उन्होंने कहा कि यूरेशियन कर्ल्यू पक्षी उनका पसंदीदा है. वो उन्हें इतना पसंद है कि जब उन्हें समझ आया कि उसकी आबादी घट रही है तो उन्हें बहुत निराशा हुई.उनका कहना है कि पिछले 20 सालों में पक्षी की संख्या में तेजी से गिरावट देखने को मिली है. अब 58 हजार के करीब पक्षी ही बचे हुए हैं. उनको उम्मीद है कि उनकी इस यात्रा से लोग जागरूक होंगे और पक्षियों की रक्षा के लिए कदम उठाएंगे.

homeajab-gajab

पक्षी बनकर रोड पर निकला शख्स, 85 किलोमीटर चला पैदल!

Related Content

CM Stalin launches Tamil Nadu Electronics Components Manufacturing Scheme

shopkeeper groom received call of customer during wedding rituals dukandaar dulhe ko aaya grahak ka call funny viral video – दुल्हन को विदा कराकर लाया दूल्हा, हो रहा था गृह प्रवेश, तभी आया अनजान कॉल, बातें सुनकर हंस पड़े लोग!

CCPA to take call on opposition’s demand for special session of Parliament: Meghwal

Leave a Comment