‘इस जहाज में बम है’, सुनते ही घबरा गए टूरिस्ट और स्टाफ, घंटों चली चेकिंग, फिर सामने आया ‘अजीबोगरीब’ सच!

Last Updated:

अमेरिका में एक अजीबोगरीब घटना हुई. यहां एक सनराइज़ क्रूज़ के चलने से पहले इसमें बम होने की अफवाह फैल गई. इसके पीछे की वजह आप जानेंगे तो अपना सिर पीट लेंगे.

'इस जहाज में बम है', सुनते ही घबरा गए टूरिस्ट, फिर सामने आया 'अजीबोगरीब' सच!

सनराइज़ क्रूज़ में फैली बम की अफवाह.

सोचिए, अगर आप किसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सवार हों और इसी बीच आपको इसमें किसी जानलेवा खतरे के बारे में पता चल जाए, तो आपका रिएक्शन क्या होगा? निश्चित तौर पर आप डर जाएंगे और कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिकन जमाइकन सनराइज़ क्रूज़ के साथ, जिसमें बम होने की खबर उन्हें ठीक क्रूज़ के चलने से पहले मिली.

बम होने की अफवाह फैलते ही लोगों में डर का माहौल बन गया. यात्रियों से लेकर स्टाफ तक में ऐसा खौफ हुआ कि करीब दो घंटे तक लोगों की सांसें अटकी रहीं. इसके पीछे की वजह आप जानेंगे तो अपना सिर पीट लेंगे. दरअसल उस क्रूज़ में एक लड़की सवार थी, जिसे ब्वॉयफ्रेंड को ये बात रास नहीं आई और उसने पूरा कांड कर डाला.

‘इस क्रूज़ में बम है’
ऑडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के मिशिगन में रहने वाले एक 19 साल के लड़के ने अजीब ही कांड कर दिया. जनवरी, 2024 में जब अमेरिका के फ्लोरिडा से जमाइका के लिए कार्निवल क्रूज़ जा रहा था, तो उसने इसके स्टाफ को क्रूज़ में बम होने की बात कह दी. इस रहस्यमय ईमेल के मिलने के बाद पूरे जहाज में हंगामा मच गया. करीब 1000 कमरों वाले जहाज के एक-एक कमरे को चेक किया गया. अमेरिका और जमाइका के कोस्ट गार्ड ने मिलकर ये सर्च ऑपरेशन किया और इसकी वजह से घंटों के लिए क्रूज़ लेट भी हो गया. बाद में जब ईमेल एड्रेस की जांच की गई तो ये लड़का पकड़ा गया. सबसे दिलचस्प वो वजह थी, जो उसने इस हरकत के पीछे बताई.

कोर्ट ने दी सज़ा
लड़के का कहना था कि क्रूज़ में उसकी गर्लफ्रेंड और उसका परिवार वेकेशन के लिए जा रहे थे, जबकि उसे घर में अपने पालतू जानवरों की रखवाली के लिए छोड़ दिया था. ऐसे में वो चाहता था कि वे न जा पाएं, इसलिए उसने बम वाली अफवाह फैला दी. उसे अपनी इस बेवकूफी वाली हरकत के लिए 5 साल की जेल की सज़ा सुनाई गई, हालांकि जिला जज ने बात में उसे 8 महीने के लिए जेल की सज़ा दी. उसने लिखित रूप से अपनी गलती मानी और इसके लिए माफी भी मांग ली.

homeajab-gajab

‘इस जहाज में बम है’, सुनते ही घबरा गए टूरिस्ट, फिर सामने आया ‘अजीबोगरीब’ सच!

Related Content

area 51 mystery solved declassified CIA document reveals area 51 real purpose bizarre news usa – क्या Area-51 में एलियंस छुपाकर रखता है ये देश? सामने आ गई खुफिया रिपोर्ट्स, उठ गया बड़े राज से पर्दा!

IIT-M incubated Cygni Energy opens 4.8 GWh BESS Gigafactory near Hyderabad

In Pics: Pittsburgh residents share chilling experience after severe storms batter area; ‘It was wild’

Leave a Comment