boys light crackers in room play football in fire why women live longer than men funny viral video – लड़कों ने शुरू किया मौत का खेल, कमरे में जलाए पटाखे, जलती आग के बीच खेलने लगे फुटबॉल!

Last Updated:

इंस्टाग्राम अकाउंट @sarcamax पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें कुछ लड़के एक कमरे में मौजूद हैं. लड़के साथ में पटाखे जलाते नजर आ रहे हैं. उसी बीच एक लड़का पटाखों की तरफ फुटबॉल मारता है. जिसके बाद …और पढ़ें

लड़कों ने शुरू किया मौत का खेल, कमरे में जलाए पटाखे!

पटाखों के बीच आग से खेलते दिखे लड़के. (फोटो: Instagram/@sarcamax)

अक्सर ऐसा देखा गया है कि लड़कियां शांत स्वभाव की होती हैं, जब सहेलियां मिलती हैं तो खूब हंसी-मजाक और बातें करती हैं, पर जब लड़के साथ आते हैं, तो ऐसा खेल खेलना शुरू कर देते हैं कि उनकी जान पर भी खतरा बन जाता है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लड़कों ने ऐसा ही मौत का खेल खेला. इस वीडियो में लड़के कमरे में पटाखे जलाते नजर आ रहे हैं, उसके बाद वो जलती आग के बीच फुटबॉल खेलने लगते है.

इंस्टाग्राम अकाउंट @sarcamax पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें कुछ लड़के एक कमरे में मौजूद हैं. लड़के साथ में पटाखे जलाते नजर आ रहे हैं. उसी बीच एक लड़का पटाखों की तरफ फुटबॉल मारता है. फुटबॉल में आग लग जाती है, जिसके बाद वो लड़के उस आग लगी फुटबॉल से खेलने लगते हैं. यही नहीं, कमरे में पटाखे भी जलने लगते हैं, जिससे बचने के लिए वो इधर-उधर उछलने लगते हैं.

Related Content

रेत की पेट में पलता है ये ‘खजाना’, ढूंढने वाला बन जाता है करोड़पति, मात्र दो महीने में बदल देता है किस्मत

Karnataka govt to formulate new SOP for mega events, celebrations

प्लेन की सबसे आरामदायक सीट कौन सी है? एयर होस्टेस ने बताया, यहां बैठने वालों का सुकून से कटता है सफर!

Leave a Comment