बिजली गिरने का डर होगा खत्म, साइंटिस्ट्स ने बनाई ऐसी जोरदार टेक्नोलॉजी, हर जगर कर सकती है कमाल!

Last Updated:

जापान के वैज्ञानिकों ने ऐसी बेहतरीन तकनीक ईजाद की है, जो बिजली गिरने के हादसों को पूरी तरह से खत्म कर सकती है. उन्होंने ऐसा ड्रोन तैयार किया है जो बिजली गिरने की घटनाओं को नियंत्रित कर सकती है और सुरक्षित स्थान…और पढ़ें

बिजली गिरने का डर होगा खत्म, साइंटिस्ट्स ने बनाई ऐसी जोरदार टेक्नोलॉजी

बिजली कहीं भी गिर सकती है, यही बात उसे खतरनाक बनाती है. पर नई तकनीक ऐसा होने से रोकेगी. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)

हाइलाइट्स

  • जापानी वैज्ञानिकों ने बिजली गिरने को रोकने के लिए ड्रोन तकनीक बनाई
  • नई तकनीक बिजली को सुरक्षित स्थान पर गिराने में मदद करेगी
  • यह दुनिया की पहली मौसम नियंत्रण तकनीक है

बिजली गिरना बहुत ही बड़ी अनहोनी हो जाती है. इस तरह के हादसे जानमाल का बहुत ही ज्यादा नुकसान करते हैं. और ऐसी घटनाएं इतनी जल्दी होती है कि उनसे बचना असंभव ही है. ऐसी हादसों को काबू करना बहुत मुश्किल इसलिए है क्योंकि ये किस इलाके में होंगे यह अनुमान लगा पाना बहुत ही मुश्किल है. पर जापान के वैज्ञानिकों ने एक खास ड्रोन तकनीक ईजाद की है जो बादलों में जाकर वहां बनने वाली बिजली के गिरने को काबू कर लेगें. इससे कहीं भी बिजली गिरने का डर खत्म हो जाएगा.

दुनिया की पहली तकनीक
यह दुनिया की पहली मौसम नियंत्रण तकनीक है जिससे बिजली गिरने की घटना पर पूरी तरह से काबू किया जा सकता है. इस बिजली को किसी सुरक्षित स्थान पर गिरने के लिए निर्देशित किया जा सकता है. यह परियोजना जापान की निप्पन टेलीग्राफ एंड टेलीफोन कॉर्पोरेशन ने तैयार की है, जिसका मकसद जापान में होने वाले बिजली गिरने के हादसों को कम करना और लोगों कि सुरक्षा को बेहतर बनाना है.

कैसे किया परीक्षण?
जापान में हर साल बिजली गिरने से करीब 113 अरब  66 करोड़ से भी ज्यादा का नुकसान होता है.  इससे बचने के लिए इस नई तकनीक की, जापान के शिमेन प्रीफेक्चर प्रांत के हमादा शहर में, पिछले साल दिसंबर से दो महीनों तक के लिए टेस्टिंग की गई थी. इसमें एक ड्रोन को तूफानी बादलों के बीच 300 मीटर की ऊंचाइयों पर  ले जाया गया.

Lightning Control, बिजली नियंत्रण, Lightning Safety, बिजली सुरक्षा, Drone Technology, ड्रोन तकनीक, Weather Control, मौसम नियंत्रण,

इस तकनीक से बिजली के गिरने को दिशा भी दी जा सकती है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Wikimedia Commons)

जमीन से किया गया कंट्रोल
पहले ड्रोन ने एक खास विद्युत क्षेत्र की पहचान की. इसके बाद शोधकर्ताओं ने एक जमीन से ही  स्विच को सक्रिय किया जो कि ड्रोन से जुड़ा हुआ था. इसी के बाद से बिजली चमकने लगी. खास बात यही है कि इसी बिजली की दिशा को निर्देशित किया सकता है जिससे उसे सुरक्षित स्थान पर गिराया जा सके.

बिजली से ड्रोन की सुरक्षा
इस तकनीक में जो ड्रोन का इस्तेमाल होता है उसे खास तरह से डिजाइन किया गया है. इसे खास धातु से बना पिंजरे में रखा जाता है. जिसे इस गिरने वाली बिजली पिंजरा आसानी से झेल जाता है और बिजली केवल ड्रोन के संवेदनशील जगहों पर गिरती है. इस तकनीक का मसकद ड्रोन के नेटवर्क के जरिए शहरों, प्रमुख इमारतें, कारखानों आदि की सुरक्षा के तैयार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: गोल्फ के मैदान पर दिखा दुनिया का दूसरा सबसे जहरीला सांप, लंबाई से लोगों और एक्सपर्ट्स सभी हुए हैरान!

आमतौर पर गिरती बिजली से गिरने के लिए उसके सबसे ऊंची जगह पर एक एंटीना लगाया जाता है. पर यह हर जगह नहीं लगाया जा सकता है. इस नए आविष्कार की मदद से वैज्ञानिक बिजली बनने की प्रक्रिया को गहराई से समझ सकते हैं और पता कर सकते हैं कि उसे कैसे बेहतर तरह से नियंत्रित किया जा सकता है. यह तरीका ज्यादा लचीला और सुरक्षा के लिहाज से अधिक कारगर भी है.

homeajab-gajab

बिजली गिरने का डर होगा खत्म, साइंटिस्ट्स ने बनाई ऐसी जोरदार टेक्नोलॉजी

Related Content

CM Stalin launches Tamil Nadu Electronics Components Manufacturing Scheme

shopkeeper groom received call of customer during wedding rituals dukandaar dulhe ko aaya grahak ka call funny viral video – दुल्हन को विदा कराकर लाया दूल्हा, हो रहा था गृह प्रवेश, तभी आया अनजान कॉल, बातें सुनकर हंस पड़े लोग!

CCPA to take call on opposition’s demand for special session of Parliament: Meghwal

Leave a Comment