पहलगाम हमले के दूसरे दिन ही पाकिस्तान में मचा कोहराम, त्राहि-त्राहि कर रहे लोग, टॉयलेट जाना भी हुआ मुश्किल

Last Updated:

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कई नागरिकों ने पानी ना होने की समस्या दिखाते हुए वीडियो शेयर किया है. पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ अपना 65 साल पुराना सिंघु जल समझौता रोक दिया है.

पहलगाम हमले के दूसरे दिन ही पाकिस्तान में मचा कोहराम, त्राहि-त्राहि कर रहे लोग

पाकिस्तानियों के लिए शुरू हो गई मुसीबत! (इमेज- फाइल फोटो)

पाकिस्तान और भारत भले ही पड़ोसी देश हो लेकिन उनके बीच की समस्याएं और टेंशन दुश्मनों की तरह ही है. भारत ने हमेशा पाकिस्तान की मदद की है लेकिन हमारा पड़ोसी मुल्क मौका मिलते ही पीठ पर छुरा घोंपने से बाज नहीं आता. 22 अप्रैल को पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने भारत के पहलगाम में कत्लेआम मचा दिया. 26 टूरिस्ट्स को धर्म पूछकर मार दिया गया. इसके बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई फैसले लिए हैं.

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ अपना 65 साल पुराना सिंधु जल समझौता रोक दिया है. इस समझौते के तहत पाकिस्तान को भारत की तीन नदियों ब्यास, रावी और सतलज से पानी भेजा जाता है. लेकिन अब पहलगाम हमले के बाद भारत ने फ़िलहाल इस समझौते पर ब्रेक लगा दिया है. इसकी वजह से पाकिस्तान, जहां अभी पारा चालीस के पार चल रहा है, पानी के लिए हाहाकार मच गया है. लोगों के पास पीने से लेकर नहाने तक के पानी की किल्लत हो गई है.

त्राहिमाम कर रहे लोग
सिंधु जल समझौते के सस्पेंड किये जाने की वजह से पाकिस्तान में पानी की किल्लत हो गई है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों ने कई वीडियो शेयर किये हैं, जिसमें उनके देश में चल रही पानी की किल्लत को दिखाया गया. कई लोगों ने बाथरुम तक जाने में हो रही परेशानी लोगों के साथ साझा की. बता दें कि 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल समझौता हुआ था. लेकिन अब पहलगाम हमले के बाद इस समझौते को सस्पेंड कर दिया गया है.

Related Content

Ananya Panday brings heat to Chanel’s dreamy Italian fashion affair in sizzling black dress

area 51 mystery solved declassified CIA document reveals area 51 real purpose bizarre news usa – क्या Area-51 में एलियंस छुपाकर रखता है ये देश? सामने आ गई खुफिया रिपोर्ट्स, उठ गया बड़े राज से पर्दा!

IIT-M incubated Cygni Energy opens 4.8 GWh BESS Gigafactory near Hyderabad

Leave a Comment