Last Updated:
इंस्टाग्राम अकाउंट @dct_eats पर खाने-पीने से जुड़े वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें इंडियन लड़का बैंकॉक घूमने गया है. वहां पर उसे रान जे फाय नाम का एक रेस्टोरेंट …और पढ़ें

शख्स ने खाया क्रैब ऑमलेट. (फोटो: Instagram/@dct_eats)
दुनिया में जितने देश हैं, वहां उतने प्रकार की अलग-अलग डिशेज खाई जाती हैं. कुछ इतनी अजीब होती हैं कि उसके बारे में देख-सुनकर लोगों को हैरानी होती है. हाल ही में एक इंडियन लड़का थाइलैंड के बैंकॉक शहर घूमने गया, जहां उसने एक रेस्टोरेंट में ऐसा ऑमलेट खाया जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान हो गए. इस ऑमलेट का दाम आसमान छू रहा था और उसके अंदर केकड़े का मीट भरा हुआ था.
इंस्टाग्राम अकाउंट @dct_eats पर खाने-पीने से जुड़े वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें इंडियन लड़का बैंकॉक घूमने गया है. वहां पर उसे रान जे फाय नाम का एक रेस्टोरेंट दिखा जहां पर शख्स ने एक ऑमलेट खाया. ऑमलेट 3500 रुपये का था और उसकी खासियत ये थी कि उसके अंदर केकड़े का मीट भरा हुआ था.
Leave a Comment