Last Updated:
Cricket Crazy Fan Story: पुणे के इंजीनियर पराग किनिकर ने 1996 से क्रिकेट खिलाड़ियों की 13000 से अधिक फोटोज का संग्रह किया है. उनका यह अनोखा शौक एक निजी संग्रहालय बन गया है, जिसमें सचिन से कोहली तक की यादें हैं.

पुणे के पराग किणीकर का अनोखा क्रिकेट प्रेम
हाइलाइट्स
- पराग किनिकर ने 1996 से क्रिकेट फोटोज का संग्रह किया है.
- उनके पास 13,000 से अधिक क्रिकेट फोटोज हैं.
- सचिन से कोहली तक की यादें उनके संग्रह में शामिल हैं.
पुणे: भारतीयों का क्रिकेट प्रेम पूरी दुनिया जानती है. कई लोग क्रिकेट देखने में घंटों बिता देते हैं, लेकिन पुणे के एक इंजीनियर का क्रिकेट प्रेम इससे अलग है. IT फील्ड में काम करने वाले पराग किनिकर ने एक अनोखा शौक पाला है. 1996 से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों की फोटोज कलेक्ट करना शुरू किया. अखबारों से काटे गए करीब 13 हजार से ज्यादा फोटोज उनके पास हैं. इसके बारे में लोकल18 के माध्यम से जानें.
187 कार्डशीट पर चिपकाया है
सिंहगढ़ रोड इलाके में रहने वाले पराग सिर्फ क्रिकेट प्रेमी नहीं हैं, बल्कि उस प्रेम का एक जीवंत उदाहरण हैं. 1996 से शुरू किया गया क्रिकेट खिलाड़ियों के फोटो कतरनों का संग्रह आज एक अनोखी धरोहर बन गया है. इस शौक से उन्होंने अब तक करीब 13,000 से अधिक फोटो कतरनें जमा की हैं, जिन्हें उन्होंने 187 कार्डशीट पर चिपकाया है.
शुरुआत कैसे हुई?
लोकल 18 से बात करते हुए पराग अपने क्रिकेट प्रेम के बारे में बताते हुए कहा, “क्रिकेट का शौक मुझे बचपन से ही था. 1996 से मैं अखबारों में छपे क्रिकेटर्स के फोटो काटकर एक डायरी में चिपकाता था. शुरुआत में यह सिर्फ अपने लिए था, लेकिन जैसे-जैसे फोटो बढ़ते गए, यह एक निजी संग्रहालय बन गया. आज इस कलेक्शन में सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक, कई पीढ़ियों के खिलाड़ी शामिल हैं. हर फोटो के पीछे एक याद ताजा हो जाती है.”
महिलाओं ने ऊन से बदली तकदीर, घर बैठे बना रहीं फैशन आइटम, हो रही शानदार कमाई!
सिर्फ शौक के लिए..
फोटोज को लेकर पराग ने ये भी कहा कि इस पूरे उपक्रम के पीछे कोई बिनजेस उद्देश्य नहीं है. यह मैं सिर्फ शौक के लिए करता आया हूं. इससे मिलने वाली खुशी ही इसे चलाने की ऊर्जा देती है. इन फोटोज को देखकर उस मैच की, उस समय की यादें ताजा हो जाती हैं. इससे मुझे बहुत खुशी मिलती है.
Leave a Comment