भूलभुलैया होगा बिहार का अजब-गजब सम्मेलन, गया में जुटेंगे जरा अलग किस्म के लोग

Last Updated:

Twin Brother Sister Mating Ceremony: बिहार में जल्द ही जुड़वां भाई-बहन का समागम होने जा रहा है. इस समागम में एक दो नहीं, बल्कि पूरे देश से 1000 से अधिक जुड़वां भाई-बहन का जमावड़ा लगेगा. इसके लिए बाकायदा रजिस्ट्…और पढ़ें

X

सभी

सभी जुड़वां इस समागम को लेकर उत्साहित हैं और गया आने की सहमति दे रहे हैं.

हाइलाइट्स

  • गया में जुड़वा समागम का आयोजन होगा.
  • देशभर से 1000 से अधिक जुड़वा भाई-बहन जुटेंगे.
  • आगामी 10 मई को समागम का आयोजन होगा.

गया. जिले में जुड़वा भाई-बहनों का बड़ा समागम होने जा रहा है. इस आयोजन में देशभर से 1000 से अधिक जुड़वा भाई-बहनों का जमावड़ा लगेगा. इसके लिए बाकायदा रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. गया जिले के नई गोदाम पंजाबी कॉलोनी के निवासी जुड़वा भाई आशुतोष और संतोष ने जुड़वा लोगों का एक समाज बनाने का निश्चय किया है. इस समागम के माध्यम से सभी जुड़वा को एक मंच पर लाकर एक-दूसरे से जोड़ने की योजना बनाई गई है. गया के जुड़वा भाई छोटे-बड़े मिलकर इस समागम की तैयारी कर रहे हैं. यह आयोजन अगले महीने होगा, जिसमें देशभर के जुड़वा भाई-बहन शामिल होंगे.

संतोष कुमार ने बताया कि भारत में जुड़वा लोगों की संख्या काफी अधिक है, लेकिन उनके पास कोई मंच या समाज नहीं है. इसी विचार के तहत उन्होंने जुड़वा समागम का आयोजन करने का निर्णय लिया. इस समागम के माध्यम से जुड़वा भाई-बहनों का अपना मंच और समाज बनेगा, जिससे वे एक-दूसरे से जुड़ सकें. फिलहाल 300 के करीब जुड़वा उनसे संपर्क कर चुके हैं और व्हाट्सएप पर अपनी फोटो और वीडियो भेज रहे हैं. सभी जुड़वा इस समागम को लेकर उत्साहित हैं और गया आने की सहमति दे रहे हैं. इस कार्यक्रम में अन्य समाजसेवी भी सहयोग कर रहे हैं.

आगामी 10 मई को इस समागम का आयोजन होगा, और इसके प्रचार-प्रसार की शुरुआत दोनों भाइयों ने कर दी है. अन्य राज्यों के जुड़वा इनसे संपर्क कर समागम में आने की सहमति जता रहे हैं और रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. आशुतोष ने बताया कि यह समागम बिल्कुल मुफ्त होगा, और किसी का एक भी पैसा खर्च नहीं करना होगा. उनके रहने, खाने-पीने की व्यवस्था दोनों भाइयों की ओर से की जाएगी.

संभवत: यह देश में पहली बार होगा कि जुड़वा भाई-बहनों का ऐसा समागम आयोजित किया जाएगा. उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों के जुड़वा भाई-बहनों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में गया की धरती पर पहुंचे जिससे रिकॉर्ड कायम किया जा सके.

दोनों भाइयों ने मोबाइल नंबर जारी करते हुए कहा कि कोई भी इच्छुक जुड़वा भाई-बहन इस समागम में आना चाहते हैं तो वे सीधे इनसे संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए उनके मोबाइल नंबर 9431409206 और 6203357624 पर संपर्क कर सकते हैं. इस समागम के पीछे दोनों भाइयों का उद्देश्य है कि सभी जुड़वा भाई-बहनों को एक प्लेटफार्म पर लाएं और सरकार के नजर में आएं कि देश में जुड़वा लोगों की संख्या कितनी है.

homeajab-gajab

भूलभुलैया होगा बिहार का अजब-गजब सम्मेलन, गया में जुटेंगे जरा अलग किस्म के लोग

Related Content

More than 20 MLAs write to Amit Shah; urge him to form ‘popular government’ in Manipur to bring peace

Unique Love Story of Self Love: खुद की परछाई से कर बैठा प्यार, शीशे के सामने करता है रोमांस

CM Stalin launches Tamil Nadu Electronics Components Manufacturing Scheme

Leave a Comment