man sleeping in train make hammock in side lower berth desi jugaad viral video – ‘सिर्फ भारत में ऐसा हो सकता है!’ दो सीटों के बीच शख्स ने बनाया झूला, सोने का जुगाड़ देख लोग भी चौंके!

Last Updated:

इंस्टाग्राम अकाउंट @ataullah_bin_anwar पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शख्स ट्रेन के स्लीपर कोच में दो सीटों के बीच सोता नजर आ रहा है.

'सिर्फ भारत में ऐसा हो सकता है!' दो सीटों के बीच शख्स ने बनाया झूला

ट्रेन में झूला बनाकर सोता दिखा शख्स. (फोटो: Instagram/ataullah_bin_anwar)

भारत में बहुत जुगाड़ी लोग हैं. उन्हें हर छोटी-बड़ी समस्या का हल खोजना बखूबी आता है. इस वजह से जब उनके सामने कोई समस्या पैदा होती है, तो वो घबराते नहीं हैं, बल्कि उसका सामना करते हैं. हाल ही में ट्रेन में सफर करने वाले एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने ऐसा गजब का जुगाड़ किया, जिसे देखकर लोग भी हैरान रह गए. शख्स को दो सीटों के बीच सोना था, इस वजह से उसने बीच में झूला बना लिया.

इंस्टाग्राम अकाउंट @ataullah_bin_anwar पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शख्स ट्रेन के स्लीपर कोच में दो सीटों के बीच सोता नजर आ रहा है. बहुत से लोगों ने कमेंट कर के ये कहा कि वो साइड लोअर बर्थ पर है, वो सीटें नीचे हो जाती हैं, उसे बिछाकर वो आसानी से सो सकता है, पर हकीकत ये है कि शख्स जनरल कोच में हैं, उसमें साइड लोअर बर्थ सीधे नहीं होती, वो फिक्स रहती हैं, उसमें कुर्सी की तरह बैठना ही एक विकल्प होता है.

Related Content

रेत की पेट में पलता है ये ‘खजाना’, ढूंढने वाला बन जाता है करोड़पति, मात्र दो महीने में बदल देता है किस्मत

Karnataka govt to formulate new SOP for mega events, celebrations

प्लेन की सबसे आरामदायक सीट कौन सी है? एयर होस्टेस ने बताया, यहां बैठने वालों का सुकून से कटता है सफर!

Leave a Comment