man sleeping in train make hammock in side lower berth desi jugaad viral video – ‘सिर्फ भारत में ऐसा हो सकता है!’ दो सीटों के बीच शख्स ने बनाया झूला, सोने का जुगाड़ देख लोग भी चौंके!

Last Updated:

इंस्टाग्राम अकाउंट @ataullah_bin_anwar पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शख्स ट्रेन के स्लीपर कोच में दो सीटों के बीच सोता नजर आ रहा है.

'सिर्फ भारत में ऐसा हो सकता है!' दो सीटों के बीच शख्स ने बनाया झूला

ट्रेन में झूला बनाकर सोता दिखा शख्स. (फोटो: Instagram/ataullah_bin_anwar)

भारत में बहुत जुगाड़ी लोग हैं. उन्हें हर छोटी-बड़ी समस्या का हल खोजना बखूबी आता है. इस वजह से जब उनके सामने कोई समस्या पैदा होती है, तो वो घबराते नहीं हैं, बल्कि उसका सामना करते हैं. हाल ही में ट्रेन में सफर करने वाले एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने ऐसा गजब का जुगाड़ किया, जिसे देखकर लोग भी हैरान रह गए. शख्स को दो सीटों के बीच सोना था, इस वजह से उसने बीच में झूला बना लिया.

इंस्टाग्राम अकाउंट @ataullah_bin_anwar पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शख्स ट्रेन के स्लीपर कोच में दो सीटों के बीच सोता नजर आ रहा है. बहुत से लोगों ने कमेंट कर के ये कहा कि वो साइड लोअर बर्थ पर है, वो सीटें नीचे हो जाती हैं, उसे बिछाकर वो आसानी से सो सकता है, पर हकीकत ये है कि शख्स जनरल कोच में हैं, उसमें साइड लोअर बर्थ सीधे नहीं होती, वो फिक्स रहती हैं, उसमें कुर्सी की तरह बैठना ही एक विकल्प होता है.

Related Content

area 51 mystery solved declassified CIA document reveals area 51 real purpose bizarre news usa – क्या Area-51 में एलियंस छुपाकर रखता है ये देश? सामने आ गई खुफिया रिपोर्ट्स, उठ गया बड़े राज से पर्दा!

IIT-M incubated Cygni Energy opens 4.8 GWh BESS Gigafactory near Hyderabad

In Pics: Pittsburgh residents share chilling experience after severe storms batter area; ‘It was wild’

Leave a Comment