Last Updated:
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शादी का कार्ड खूब चर्चा में है जो संस्कृत भाषा में छपा है. कार्ड 2018 का है. दूल्हे का नाम अर्जुन है जो मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं और मीनाक्षी नाम की दुल्हन मेरठ की हैं.

शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल. (फोटो: Social Media)
शादियों का सीज़न अब खत्म होने वाला है, पर शादियों से जुड़े रोचक विडियोज और पोस्ट्स सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इसमें शादी का कार्ड भी शामिल है. आपने सोशल मीडिया पर अक्सर अलग-अलग प्रकार के शादी के कार्ड देखे होंगे जिनमें कुछ अनोखा और अलग देखने को मिलता है. हाल ही में ऐसा ही एक शादी का कार्ड वायरल हो रहा है जो संस्कृत भाषा में छपा है. पर कार्ड की आखिरी लाइन का आखिरी शब्द काफी रोचक है जो शुद्ध संस्कृत में लिखा गया है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शादी का कार्ड खूब चर्चा में है जो संस्कृत भाषा में छपा है. कार्ड 2018 का है. दूल्हे का नाम अर्जुन है जो मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं और मीनाक्षी नाम की दुल्हन मेरठ की हैं. अर्जुन ने बनारस से पढ़ाई की थी और मेरठ कॉलेज में एमए किया. अर्जुन और मीनाक्षी दोनों ही संस्कृत के टीचर हैं. अब जाहिर है कि संस्कृत के टीचर की शादी का कार्ड भी उसी भाषा में छपेगा.

संस्कृत में वायरल हो रहा है शादी का कार्ड. (फोटो: Social Media)
संस्कृत में छपवाया कार्ड
कपल चाहता था कि वो संस्कृत भाषा के सम्मान में अपना कार्ड छपवाएं. शादी 16 फरवरी 2018 को हुई थी और 17 को विदाई थी. जिस आखिरी लाइन की हम बात कर रहे हैं, वो है विवाह स्थल का पता जो संस्कृत में लिखा है और आखिर में मेरठ को मेरठम् लिखा गया है. हालांकि, सिर्फ आखिरी लाइन ही नहीं, कार्ड की हर एक बात संस्कृत में है जो देखने पढ़ने में काफी रोचक लग रही है.
पहले भी वायरल हुए हैं शादी के ऐसे कार्ड
वैसे ये पहली बार नहीं है जब किसी ने दूसरी भाषा में लोगों ने शादी का कार्ड छपवाया है. पहले भी हमने एक शादी के कार्ड के बारे में बताया था जिसे हरियाणवी भाषा में छपवाया गया था. लोग अलग भाषाओं में कार्ड छपवाकर एक मिसाल बनाना चाहते हैं. अब इस कार्ड को ही देख लीजिए, घोड़ी पे बैठण का टैम से लेकर रोटी खावण का टैम तक कार्ड में लिखा हुआ है. क्या आपने अपने घर में कभी ऐसा मजेदार कार्ड पहले देखा है?
Leave a Comment