Last Updated:
रेडिट के एक ग्रुप में @zaenova नाम के यूजर ने हाल ही में एक पोस्ट डाला है जिसमें उन्होंने अपनी नौकरी के बारे में एक चौंकाने वाली बात बताई है. उन्होंने बताया कि कैसे एक बार उन्होंने अपने सीवी में झूठी बातें लिखी…और पढ़ें

शख्स ने सीवी में लिखी झूठी बातें. (फोटो: Reddit/r/confession)
आजकल नौकरी मिलना काफी मुश्किल हो गया है. एक पोस्ट के लिए हजारों लोग अप्लाई कर देते हैं. उनमें से उन्हीं का चयन होता है, जो सबसे ज्यादा होनहार हो, जिसमें काबीलियत हो और जो काम को अच्छे से जानता-समझता हो. पर कई बार ऐसा भी होता है कि लोग नौकरी के इंटरव्यू के दौरान झूठ बोल देते हैं या अपनी CV में गलत जानकारी दे देते हैं, जिसके चलते उन्हें फायदा मिल जाता है और नौकरी उनके हाथ लग जाती है. एक शख्स ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने इस राज का खुलासा किया और बताया कि कैसे उसने अपनी सीवी में झूठ लिखा, जिसकी वजह से उसे नौकरी भी मिली और अब प्रमोशन भी हो गया है. उसके इस कन्फेशन को सुनकर सोशल मीडिया पर लोगों के बीच बहस छिड़ गई कि उसने सही किया या गलत.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है, r/confession. इस ग्रुप में @zaenova ने हाल ही में एक पोस्ट डाला है जिसमें उन्होंने अपनी नौकरी के बारे में एक चौंकाने वाली बात बताई है. उन्होंने बताया कि कैसे एक बार उन्होंने अपने सीवी में झूठी बातें लिखी थीं जिससे उन्हें नौकरी मिल गई और फिर उन्हें प्रमोशन भी मिल गया.
I once lied on my CV. I got the job and got promoted.
byu/zaenova inconfession
Leave a Comment