Last Updated:
नन्हीं बच्ची ने फौजी को अनोखे अंदाज में सेल्यूट किया. पार्क में सिक्योरिटी फोर्स के जवान को देखते ही उसे जोरदार अंदजा में सेल्यूट किया. लोगों ने बच्ची और माता-पिता की सराहना की और बच्ची को दिए संस्कारों की भी ज…और पढ़ें

बच्ची का सेल्यूट करने का अंदाज लोगों के दिल के छू गया. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- नन्हीं बच्ची ने फौजी को अनोखे अंदाज में सेल्यूट किया
- वीडियो को 2 करोड़ 45 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं
- लोगों ने बच्ची और माता-पिता की सराहना की
बच्चों की मासूमियत हमें हंसाती भी, खुशी से गदगद भी करती हैं और कई बार हैरान भी करती है. यही वजह है कि कई वायरल वीडियो में हम बच्चों को देखते हैं और उनकी मासूमियत भी वीडियो को वायरल कर देती हैं. पर इस बार हम आपके लिए एक बहुत ही अनूठा वीडियो खोज कर लाए हैं. वीडियो में एक नन्हीं बच्ची की मासूमियत नहीं दिल ही नहीं जीता, बल्कि रुला दिया है. वीडियो में बच्ची ने बहुत ही अनोखे अंदाज में एक फौजी को इस तरह से सेल्यूट किया है, जिसे देकर किसी भी देशभक्त का दिल पिघले बिना नहीं रहेगा.
फौजी अंकल को सेल्यूट करूंगी
वीडियो में हम एक पार्क में कई लोगों को देखते हैं, पार्क के वॉकवे से गुजर रहे हैं. इसमें एक नन्हीं बच्ची अपने पापा के साथ जा रही है. वीडियो पर कैप्शन में लिखा है, “पापा मेरा हाथ छोड़ो ना, फौजी अंकल को सेल्यूट करूंगी.”वहीं पास में एक सिक्यूरिटी फोर्सेस का जवाब पूरी वर्दी में अपनी ड्यूटी कर रहा है. बच्ची ही फौजी के पास आती है और वहीं खड़ी हो जाती है.
सैल्यूट करने का अंदाज
यहां पर बच्ची अपना क्यूट अंदाज दिखाती हुई, जोर से पैर पटकती है और फौजी को सैल्यूट करती है. यह वही अंदाज है जिसमें सेना के जवान जोश के साथ पैर पटककर सेल्यूट करते हैं. सेल्यूट करने के बाद लड़की आगे बढ़ जाती है और उसका पिता उसके पीछे चलते दिखता है. छोटे से वीडियो के बैकग्राउंड में सनम तेरी कसम फिल्म का गाना बज रहा है.
Leave a Comment