Last Updated:
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक कार फ्लाईओवर से नीचे गिर जाती है. पास से ही एक लड़की गुजर रही होती है, तभी उसके पास भी आसमान से मौत रुपी टुकड़ा उड़ते आया. लेकिन लड़की उससे बच गई. वीडियो देख लगेगा कि…और पढ़ें

सोशल मीडिया पर कई ऐसी कहानियां वायरल होती हैं, जिनमें लोग दावा करते हैं कि वो मौत के मुंह से जिंदा वापस लौट आए. इनमें से कोई स्वर्ग में परियों के साथ कुछ पल बिताने की बात करता है, तो किसी को नर्क का अहसास होता है. हालांकि, ये सब तो दावे हैं. इनकी सच्चाई कोई नहीं जानता. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें आसमान से उड़ते हुए मौत आती है. ऐसा लगता है कि यमराज लड़की की जान लेने आए थे. लेकिन लड़की तो किस्मत वाली थी. वो आगे बढ़ने की जगह, पल भर में पीछे की तरफ दौड़कर भागने लग जाती है. लड़की आगे बढ़ती तो उसके ऊपर वो बोर्ड गिर जाता और उसकी मौत भी हो सकती थी. वीडियो देखने के बाद आप भी कहेंगे कि यमराज तो इंतजार ही करते रह गए.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @fatal_clipss नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. यह अकाउंट अक्सर कार एक्सीडेंट से जुड़े वीडियोज शेयर करता है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़की सड़क से गुजर रही होती है. उसके बगल में एक फ्लाईओवर है, जिससे जाम से बचकर गाड़ियां भीड़-भाड़ वाले इलाके से बचते हुए निकलती हैं. अचानक जोर की आवाज आती है. कैमरे में लाल रंग की एक कार फ्लाईओवर का डिवाइडर तोड़कर नीचे गिरती है. उसे देखकर लगता है कि कार चालक की मौत निश्चित हो गई होगी. सड़क से गुजर रही लड़की कार की आवाज सुनकर ऊपर देखती है. तभी लड़की को ऊपर से नीचे गिर रहा साइन बोर्ड दिखता है. वो आगे बढ़ने की जगह तुंरत वहां से भागती है. इसके ठीक बाद वो बोर्ड गिरता है. ऐसा लगा कि आसमान से उड़ते हुए लड़की की मौत आई, लेकिन यमराज इंतजार ही करते रह गए. लड़की अपने सूझ-बूझ से उस जगह से हटकर बच गई.
Leave a Comment