best excuses to ask for leave from office man calls boss pretends to be in hospital wife create sound from microwave funny video – ऑफिस से छुट्टी लेने का गजब जुगाड़, पति सुनाता रहा बॉस को किस्से, बीवी निकालती रही माइक्रोवेव से आवाज!

Last Updated:

इंस्टाग्राम यूजर सचिन ठाकुर एक कंटेंट क्रिएटर हैं. वो फनी रील्स वाइफ के साथ मिलकर बनाते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो बनाया जिसमें उन्होंने बॉस से छुट्टी लेने का गजब जुगाड़ सिखाया. इस जुगाड़ में सचिन की बी…और पढ़ें

ऑफिस से छुट्टी लेने का गजब जुगाड़, पति सुनाता रहा बॉस को किस्से!

माइक्रोवेव की आवाज निकालकर बॉस से बोला झूठ. (फोटो: Instagram/sachin_thakur.oo7)

जब ऑफिस में बॉस छुट्टी देने में ज्यादा नाटक करता है, कर्मचारियों को इस हद तक परेशान करता है कि वो अपने हक की छुट्टियां लेने में भी संकोच करने लगते हैं तो फिर कर्मचारी भी अलग-अलग किस्म के जुगाड़ लगाने पर मजबूर हो जाते हैं. लोगों को बहाने बनाने पड़ते हैं, झूठ बोलना पड़ता है, बॉस को अलग-अलग प्रकार के किस्से सुनाने पड़ते हैं, तब जाकर उनकी दाल गलती है. एक शख्स ने भी हाल ही में ऐसा ही किया और उसकी बीवी ने भी उसका बखूबी साथ दिया. इस तरह शख्स ने लोगों को ऑफिस से छुट्टी लेने का गजब जुगाड़ सिखा दिया.

इंस्टाग्राम यूजर सचिन ठाकुर एक कंटेंट क्रिएटर हैं. वो फनी रील्स वाइफ के साथ मिलकर बनाते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो बनाया जिसमें उन्होंने बॉस से छुट्टी लेने का गजब जुगाड़ सिखाया. इस जुगाड़ में सचिन की बीवी ने भी उनका साथ दिया. वीडियो में सचिन अपने किचन में खड़े होकर बॉस से बात कर रहे हैं. बगल में उनकी वाइफ भी मौजूद हैं जो माइक्रोवेव को चला रही हैं और उससे आवाज निकाल रही हैं.

Related Content

रेत की पेट में पलता है ये ‘खजाना’, ढूंढने वाला बन जाता है करोड़पति, मात्र दो महीने में बदल देता है किस्मत

Karnataka govt to formulate new SOP for mega events, celebrations

प्लेन की सबसे आरामदायक सीट कौन सी है? एयर होस्टेस ने बताया, यहां बैठने वालों का सुकून से कटता है सफर!

Leave a Comment