बला की खूबसूरत है ये महिला, देखकर फ्लर्ट करने लगते हैं लड़के, बचने के लिए पहनती है नकली वेडिंग रिंग!

Last Updated:

ब्राजील की 39 वर्षीय मॉडल जू इसेन (Ju Isen) एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं जो खुद को बेहद खूबसूरत बताती हैं. पर उन्हें अपनी इस खूबसूरती से समस्या होती है, वो इसलिए क्योंकि लड़के उन्हें देखकर फ्लर्ट करने लगते हैं…और पढ़ें

बला की खूबसूरत है ये महिला, देखकर फ्लर्ट करने लगते हैं लड़के!

महिला जानबूझकर नकली अंगूठी पहनती है. (फोटो: Instagram/juisen)

इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसी महिला होगी जो खूबसूरत नहीं लगना चाहती होगी. पर कुछ ही ऐसी होती होंगी कि वो अपनी खूबसूरती की वजह से परेशान हो जाती होंगी. ऐसी ही स्थिति एक मॉडल की है जो बला की खूबसूरत है. उसे देखकर लड़के फ्लर्ट करने लगते हैं. उनसे बचने के लिए उसे मजबूरी में नकली वेडिंग रिंग पहननी पड़ती है.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार ब्राजील की 39 वर्षीय मॉडल जू इसेन (Ju Isen) एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं जो खुद को बेहद खूबसूरत बताती हैं. पर उन्हें अपनी इस खूबसूरती से समस्या होती है, वो इसलिए क्योंकि लड़के उन्हें देखकर फ्लर्ट करने लगते हैं. बस इसी वजह से वो घर से नकली शादी की अंगूठी पहनकर निकलती हैं, जिससे लोगों को लगे कि वो शादीशुदा हैं. उनका कहना है कि वो चाहे जिम जाएं या सुपरमार्केट, दवा की दुकान पर जाएं या फिर लोकल स्विमिंग पूल, उनका पीछा लड़के हर जगह करने लगते हैं.

सिंगल है इसेन
उनका कहना है कि वो उन लड़कों में इंट्रेस्टेड ही नहीं रहती हैं, पर फिर भी वो पीछे आते हैं, जिसकी वजह से वो परेशान हो जाती हैं. नीड टू नो वेबसाइट से बात करते हुए इसेन ने कहा कि फिलहाल वो सिंगल हैं. वो इस वजह से अंगूठी पहनती हैं जिसकी वजह से लोग उनकी ओर न देखें. उन्होंने कहा कि ये पैंतरा सालों से उनके लिए कारगर साबित हुआ है.

अंगूठी पहनने से मिलती है मदद
उनका कहना है कि जब से उन्होंने अंगूठी पहनी है, तब से लड़के उन्हें अलग ढंग से देखते हैं. इस वजह से जब लोग अंगूठी देख लेते हैं, तब वो उनसे ज्यादा बात नहीं करते. इस तरह वो जिम और बार में भी आराम से चली जाती हैं. इसेन ने कहा कि एक बार वो दवा की दुकान पर थीं जब अचानक एक लड़का उनसे इधर-उधर की बातें करने लगा, पर जब उन्होंने अंगूठी दिखा दी तो लड़का वहां से चला गया. उन्होंने बताया कि जब वो 23 साल की थीं, तब से ही नकली अंगूठी पहन रही हैं. अब ये उनके रूटीन में शामिल हो गया है. हालांकि, उनका कहना है कि अब लड़के पहले जैसे नहीं रह गए हैं, वो ज्यादा डेटिंग ऐप पर निर्भर करने लगे हैं.

homeajab-gajab

बला की खूबसूरत है ये महिला, देखकर फ्लर्ट करने लगते हैं लड़के!

Related Content

न दूल्हा बाहर जाता, न दुल्हन आती! मध्य प्रदेश का अनोखा गांव, जहां घर के सामने ही होता मायका-ससुराल

More than 20 MLAs write to Amit Shah; urge him to form ‘popular government’ in Manipur to bring peace

Unique Love Story of Self Love: खुद की परछाई से कर बैठा प्यार, शीशे के सामने करता है रोमांस

Leave a Comment