सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पोस्ट हैं शार्क के बढ़ते हमलों के लिए जिम्मेदार!

Last Updated:

शार्क के हमलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. एक रिसर्च में वैज्ञानिकों ने आरोप ल8गाया है कि इसके लिए सेलिब्रिटी के सोशल मीडिया पर शार्क को छूने के संदेश जिम्मेदार हैं. वैज्ञानिक इसे खतरनाक मानते हैं. शोध में प…और पढ़ें

सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पोस्ट हैं शार्क के बढ़ते हमलों के लिए जिम्मेदार!

हाल के कुछ समय में शार्क के इंसानों पर हमलों में इजाफा देखने को मिला है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)

हाइलाइट्स

  • शार्क हमलों में सेलिब्रिटी पोस्ट का योगदान
  • शार्क आत्मरक्षा में ही हमला करती हैं
  • वैज्ञानिकों ने सेलिब्रिटी पोस्ट को खतरनाक बताया

दुनिया में कई जगह समुद्र किनारे पर शार्क पाई जाती हैं. पिछले कुछ समय से शार्क के इंसानों पर हो रहे हमले भी बढ़ रहे हैं. पर इन सबके लिए जिम्मेदार कौन है? एक रिसर्च  में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि शार्क के काटने और सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर इन जीवों को छूने के लिए जिस तरह के संदेश दे रहे हैं, दोनों में संबंध है. शोध में दावा किया गया है ज्यादातर मामलों में शार्क इंसानों के दखल देने के बाद केवल आत्मरक्षा में काम करती हैं.

क्या सेलिब्रिटी उकसा रहे हैं?
रिसर्च सीधे सीधे सवाल उठा रही है कि सेलिब्रिटी अपने वीडियोज़ और सेल्फी के जरिए लोगों को भी उकसा रहे हैं कि उन्हें भी इसी तरह की सेल्फी लेने में संकोच नहीं करना चाहिए. वहीं वैज्ञानिक इस कोशिश को गलत ठहरा रहे हैं और जोखिम भरा बता रहे हैं. उनका कहना है कि यह इंसानों के लिए खतरनाक तो है ही, खुद शार्क के लिए भी ठीक नहीं है.

गलत जा रहा है संदेश
फ्रांस की पीएसएल यूनिवर्सिटी के एरिक क्लूआ ने इस रिसर्च की अगुआई की है.  उन्होंने साफ कहा, “जैसा कि बहुत सारे इन्फ्लूएंसर्स सोशल मीडिया पर कर रहे हैं, मैं उन्हें प्रोत्साहित नहीं करता हूं. वे किसी शार्क की पीठ के पंख से लटकते हैं उसे छूते हैं, उसे सहलाते हैं. वे यह साबित करना चाहते हैं कि शार्क नुकसान नहीं पहुंचा सकती  और वे शार्क के संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं.”

Related Content

रेत की पेट में पलता है ये ‘खजाना’, ढूंढने वाला बन जाता है करोड़पति, मात्र दो महीने में बदल देता है किस्मत

Karnataka govt to formulate new SOP for mega events, celebrations

प्लेन की सबसे आरामदायक सीट कौन सी है? एयर होस्टेस ने बताया, यहां बैठने वालों का सुकून से कटता है सफर!

Leave a Comment