शख्स ने भिड़ाया देसी जुगाड़, मच्छर मारने के रैकेट से जला दी गैस, पब्लिक बोली- ‘पक्का इंजीनियर होगा’

Last Updated:

कई बार खाना बनाने के लिए गैस जलाते वक्त ऐन समय पर लाइटर गुम हो जाता है. ऐसी सिचुएशन से निपटने के लिए सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प ट्रिक वायरल हो रही है, जो एक शख्स ने बताई है.

शख्स ने भिड़ाया देसी जुगाड़, मच्छर मारने के रैकेट से जला दी गैस, पब्लिक दंग!

गैस जलाने का देसी जुगाड़. (Credit- Instagram/raxarmy07)

सोशल मीडिया पर इस वक्त कई प्लेटफॉर्म हैं, जहां आपको ऐसे-ऐसे वीडियो मिल जाएंगे, जो काफी दिलचस्प होते हैं. कभी तो ये वीडियो हंसाने वाले होते हैं, तो कई बार ऐसे भी होते हैं कि लोग अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं. ज़रूरी नहीं है कि ये टैलेंट सिर्फ नाचने-गाने या फिर एक्टिंग तक ही सीमित रहे, देश में जुगाड़ वाली प्रतिभा कम नहीं है.

अपने देश में जुगाड़ से चीज़ें बनाने में लोगों का कोई जवाब नहीं है. वो महंगी से महंगी चीज़ का सस्ता विकल्प बना डालते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. कई बार खाना बनाने के लिए गैस जलाते वक्त ऐन समय पर लाइटर गुम हो जाता है. ऐसी सिचुएशन से निपटने के लिए सोशल माीडिया पर एक दिलचस्प ट्रिक वायरल हो रही है, जो एक शख्स ने बताई है.

बिना लाइटर, माचिस के जलेगी गैस
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी गैस के पास मच्छर मारने वाला रैकेट ले जाता है. इसके बाद वो गैस चूल्हा ऑन करके ऊपर रैकेट रखकर उसकी बटन दबाता है. अगले ही पल वो एक चाकू रैकेट पर रखता है और इलेक्ट्रिक वेव के ज़रिये झट से चूल्हा चल जाता है. वो जितने स्किल से ये काम करता है, वो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. हालांकि सलाह ये है कि कभी भी ऐसा घर पर ट्राई नहीं करें, ये खतरनाक हो सकता है.

Related Content

PM Modi not to attend WWII Victory Day celebrations in Moscow: Kremlin

man reach passport office in shorts security guard not allowed inside debate started on social media – शॉर्ट्स पहनकर पासपोर्ट ऑफिस पहुंचा लड़का, सिक्योरिटी गार्ड ने अंदर जाने से रोका, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस!

Former gram panchayat president stabbed to death in Dharwad district

Leave a Comment