‘आज कुछ तूफानी करते हैं’, जब लड़के ने किया कॉकरोच स्प्रे के साथ एक प्रयोग

Last Updated:

एक वायरल वीडियो में एक शख्स ने कॉकरोच हिट स्प्रे और लाइटर से आग लगाने का अनूठा प्रयोग किया. उसने गुब्बारे में स्प्रे भर कर उसमें आग लगाने की कोशिश की. इससे आग का एक तेज भभका उठा, जिससे वह बाल-बाल बच गया. लोगों …और पढ़ें

‘आज कुछ तूफानी करते हैं’, जब लड़के ने किया कॉकरोच स्प्रे के साथ एक प्रयोग

शख्स ने अपने खतरनाक प्रयोग का लाइव प्रदर्शन रिकॉर्ड किया. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • शख्स ने कॉकरोच स्प्रे और लाइटर से आग लगाने का प्रयोग किया
  • उम्मीद के खिलाफ इससे आग का तेज भभका उठा, पर शख्स बच गया
  • वीडियो में शख्स बाल-बाल बच गया, लोगों ने इसे खतरनाक बताया

सोशल मीडिया में चर्चा में रहने के लिए लिए जिंदगी तक खतरे में डाल सकते हैं. तो वहीं कुछ लोगों को अंदाजा ही नहीं होता है कि वे कितना बड़ा जोखिम उठाने जा रहे हैं. ऐसे में जिंदगी तभी बचती है, जब किस्मत बहुत अच्छी हो. कई बार ऐसे वीडियो बहुत फनी भी हो जाते हैं. फिर भी हमें यह सोचने पर भी मजबूर करते हैं कि क्या हमें रोजमर्रा की जिंदगी में इस तरह के प्रयोग करना चाहिए? आग से खेलने वाले शख्स का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह बुरी तरह से जलने से बच गया है. वीडियो पर लोगों ने भी कुछ मजेदार तो कुछ फनी रिएक्शन दिए हैं.

कॉकरोच हिट स्प्रे और लाइटर
वीडियो के कैप्शन में ही शख्स ने बता दिया है कि वह क्या करने जा रहा है. उसने कैप्शन में लिखा है,”कॉकरोच हिट स्प्रे और लाइटर.” हम पहले देखते हैं कि शख्स एक बिल्डिंग के अंदर सीढ़ियों के पास खड़ा है. उसके एक हाथ में कॉकरोच हिट स्प्रे है और दूसरे हाथ में उसने एक गुब्बारा पकड़ा हुआ है.

क्या किया गुब्बारे के साथ?
शख्स पहल स्प्रे को एक स्ट्रॉ से लगा उस पर गुब्बारा बांधता है. फिर वह उससे गुब्बारे में स्प्रे को भरता है जिससे गुब्बारा फूल जाता है. इसके बाद वह स्प्रे और स्ट्रॉ दोनों को अलग कर रख देता है. फिर शुरू होता है असली एक्ट. यहां वह जेब से एक लाइटर निकालता है और गुब्बारे में आग लगाने की कोशिश करता है.

Related Content

operation theatre viral video muzaffarpur hospital

ED raids residences of former president of HKES, two others in funds misuse case

Ananya Panday brings heat to Chanel’s dreamy Italian fashion affair in sizzling black dress

Leave a Comment