Last Updated:
चीन के एक होटल में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की बहस के बाद लड़का खिड़की से कूद जाता है. लोगों को भी लगता है कि वह ऊंचाई से कूदा है. लेकिन सच्चाई दूसरे सीसीटीवी फुटेज में खुलती है. जिस पर लोगों ने जमकर मज़े लिए हैं….और पढ़ें

जिस तरह से लड़का कूदा, लगा कि बड़ा हादसा हो गया होगा, लेकिन ऐसा नहीं था. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- लड़का गर्लफ्रेंड से बहस के बाद खिड़की से कूदा
- लड़का ग्राउंड फ्लोर की खिड़की से कूदकर भागा
- वीडियो को 1.92 करोड़ व्यूज़ मिले हैं
कहते हैं जो दिखता है, वह पूरा सच नहीं होता है. कई बार जो हम देखते हैं उसमें कुछ बातें अपनी तरफ से भी मान लेते हैं. फिल्मों इसी आधार पर बनती हैं. पर एक वायरल वीडियो में एक घटना में भी ऐसा ही कुछ होता है जिससे लोग कुछ का कुछ सोचने लग जाते हैं. वैसे किस्सा भी कम अजीब नहीं है. एक होटल में एक लड़का उसकी गर्लफ्रेंड के बीच बहस हो जाती है. इस बीच नाराज हो कर लड़का खिड़की से ही कूद जाता है. लेकिन वीडियो के दूसरे हिस्से में हम कुछ और ही देखते हैं. लड़के को कुछ नहीं होता है. आइए जानते हैं कि मामला क्या था और लोगों को इसमें क्या लगा?
खिड़की से कूद जाना
वीडियो के कैप्शन मे बताया गया है कि घटना चीन की है जहां एक बॉयफ्रेंड अपने गर्लफ्रेंड से बस के बाद खिड़की से तोड़ कर पार कूद जाता है. होटल के सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड हो जाती है. होटल स्टाफ ने घटना की पुष्टि की है और यह भी कहा कि लड़का बाद में वापस आया और उसने नुकसान की भरपाई कर दी.
जरूर ऊंचे फ्लोर से कूदा होगा
बीते 20 अप्रैल को हुई इस घटना में यह साफ नहीं हो पाया है कि दोनों में बहस क्यों हो रही थी. वहीं सीसीटीवी फुटेज की सीक्वेंस ने वीडियो को बहुत ही मजेदार बना दिया है. खिड़की से कूदने के पर लोगों को लगता है कि यह जरूर किसी ऊंची बिल्डिंग का फ्लोर होगा जिससे कूदकर शायद लड़का जान देने की कोशिश कर रहा होगा.
Leave a Comment