बेलते-बेलते फट गई रोटी, लड़की ने किया ऐसा काम, सोच भी नहीं सकता कोई, लोग बोले- ‘वाह दीदी वाह’

Last Updated:

लोग सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज़ पाने के चक्कर में कुछ भी कर रहे हैं. एक ऐसा ही दिलचस्प वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपने शायद इससे दिलचस्प जुगाड़ पहले कभी देखा हो.

बेलते-बेलते फट गई रोटी, लड़की ने किया ऐसा काम, सोच भी नहीं सकता कोई!

रोटी बेलते वक्त दीदी ने किया गजब जुगाड़.

आजकल लोगों में सबसे ज्यादा क्रेज़ सोशल मीडिया का ही है. वे इसके लिए कई बार तो कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की हो. कुछ वीडियो तो मज़ेदार होते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं, जिसमें लोगों की क्रिएटिविटी को देखकर आप दंग रह जाएं. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है.

लोग सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज़ पाने के चक्कर में कुछ भी कर रहे हैं. इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही है. आपने शायद इससे दिलचस्प जुगाड़ पहले कभी देखा हो. आपने गोल रोटी का स्ट्रगल खूब देखा और सुना होगा लेकिन रोटी को गोल रखने का ऐसा जुगाड़ नहीं देखा होगा, जैसा इस वीडियो में दिख रहा है.

फेविकोल से चिपका दी रोटी
वयारल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की किचन में रोटियां सेंक रही होती है. वो रोटी बेल ही रही होती है कि रोटी बीच से फट जाती है. ऐसे में इसे बिगाड़ने के बजाय महिला ने फेविकॉल का इस्तेमाल करके रोटी को बीच से चिपका दिया और वापस बेल दिया. लड़की इस तरीके से अपना दिमाग लगाएगी, ये कोई सोच नहीं सकता था क्योंकि भला ऐसा कौन करता है?

Related Content

Scientists discovered fossils of 3-eyed predator that lived 50 crore years ago – वैज्ञानिकों ने की 3 आंखों वाले ‘राक्षस’ की खोज, कहलाता था समंदर का शिकारी!

After postal ballot-tampering remark kicks up a row, G. Sudhakaran does a U-turn

बिहार का एक ऐसा परिवार, जहां पैदा होते हैं सिर्फ अंग्रेज! एक-एक सदस्य है दूध-सा गोरा

Leave a Comment