बाजार में जादुई हेलमेट की ऐंट्री, जान बचाने के साथ करेगी ये खास काम; अब पार्किंग का झंझट भी खत्म

Last Updated:

Giridih News: गिरिडीह में एक नया हेलमेट लॉन्च हुआ है, जो न केवल आपकी जान बचाएगा, बल्कि बाइक चोरी से भी सुरक्षा प्रदान करेगा. इस हेलमेट में एक डिवाइस जुड़ा होता है, जो बाइक और हेलमेट को कनेक्ट करता है.

X

Unique

Unique Helmets 

हाइलाइट्स

  • गिरिडीह में नया जादुई हेलमेट लॉन्च हुआ.
  • हेलमेट बिना पहने बाइक स्टार्ट नहीं होगी.
  • हेलमेट की कीमत 2600 रुपए, 200 की छूट.

गिरिडीह. हर साल लाखों लोगों की जान सड़क हादसे की वजह से चली जाती है. इसमें अधिकतर लोगों के पास हेलमेट नहीं होता है. इसके साथ ही अगर आपका बाइक चोरी हो जाए, तो कई तरह की परेशानी होती है. इसके साथ ही आपके हाथ से लाखों की बाइक एक झटके में ही खत्म हो जाता है. ऐसे में गिरिडीह में एक खास किस्म की हेलमेट मार्केट में आया है. ये हेलमेट न सिर्फ आपकी जान बचाएगा, बल्कि इससे बाइक की सेफ्टी भी होगी, बिना हेलमेट पहने आपकी बाइक स्टार्ट नहीं होगी.

पूरे इलाके में हो रही चर्चा
गिरिडीह में इस हेलमेट की चर्चा आसपास हो रही है. इसके साथ ही लोग इस हेलमेट को देखने लिए भी पहुंच रहे हैं. बता दें कि जब तक आप इस हेलमेट को नहीं लगाएंगे, तब तक ये बाइक स्टार्ट नहीं होगा. ऐसे में ये आपकी जान बचाएगा. कई बार देखा जाता है कि लोग अपनी बाइक को खड़ा किए और कुछ ही मिनटों में चोर बाइक चोरी कर लेता है. ऐसी स्थिति में अगर ये हेलमेट आपके पास है, तो बाइक स्टार्ट नहीं होगा और आपका बाइक चोरी होने से बच जाएगा. इसके लिए हेलमेट और बाइक में एक डिवाइस लगाया जाता है, जो आपस में कनेक्टेड होते हैं. इस हेलमेट की कीमत 2800 रुपए है, लेकिन अभी शुरुआत में 200 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

200 रुपए की छूट
लोकल18 से बात करते हुए दुकान के मालिक ने बताया कि ये गिरिडीह में पहली बार आया है. ये हेलमेट बहुत ही काम का है. इसकी कीमत 2800 रुपए है, लेकिन डिस्काउंट के बाद ये 2600 रुपए का मिलेगा. एक साल के भीतर अगर किसी भी तरह की समस्या होती है, तो इसको ठीक कर दिया जाएगा. वहीं इस हेलमेट की रेंज 100 मीटर तक है. ऐसे में आपको सिर्फ हेलमेट अपने साथ रखना है. ये आपकी जान बचाएगा और आपके बाइक को भी सुरक्षित रखेगा. उनकी दुकान गिरिडीह से बेंगाबाद रोड में बारासोली मोड़ में है. ये सुबह 6 बजे से शाम 6 तक खुली रहती है.

homejharkhand

बाजार में जादुई हेलमेट की ऐंट्री, जान बचाने के साथ करेगी ये खास काम

Related Content

रेत की पेट में पलता है ये ‘खजाना’, ढूंढने वाला बन जाता है करोड़पति, मात्र दो महीने में बदल देता है किस्मत

Karnataka govt to formulate new SOP for mega events, celebrations

प्लेन की सबसे आरामदायक सीट कौन सी है? एयर होस्टेस ने बताया, यहां बैठने वालों का सुकून से कटता है सफर!

Leave a Comment