होटल के कमरे में अकेले रुकी लड़की, बिस्तर के नीचे से आने लगी अजीब आवाजें, देखा तो नजर आई दो आंखें!

Last Updated:

इंस्टाग्राम यूजर नैटलिसी (@natalisi_taksisi) थाइलैंड की सोलो ट्रैवलर हैं जो हाल ही में जापान यात्रा पर गई थीं. वहां पर उनके साथ एक ऐसी घटना घटी, जिसका अनुभव कर के वो बहुत डर गईं.

होटल के कमरे में अकेले रुकी लड़की, बिस्तर के नीचे से आने लगी अजीब आवाजें!

महिला को बिस्तर के नीचे एक अनजान आदमी दिखा. (फोटो: Instagram/@natalisi_taksisi)

अक्सर लड़कियां सोलो ट्रैवल करती हैं, अकेले अंजान जगहों पर घूमने जाती हैं, होटलों में रुकती हैं. इसमें कोई बुराई नहीं है, बल्कि ये तो स्वतंत्र होने का अच्छा तरीका है. मगर लड़कियों को अपनी इस यात्रा के दौरान बहुत सतर्क होने की जरूरत है क्योंकि अकेली लड़कियों को देखकर बुरे लोग सक्रिय हो जाते हैं और उनका पीछा करने लगते हैं या फिर परेशान करने के अलग-अलग तरीके खोजने लगते हैं. ऐसा ही एक लड़की के साथ भी हुआ जो जापान के एक होटल में रुकी. तभी उसके बिस्तर के नीचे से अजीब आवाजें आने लगीं. जब उसने बिस्तर के नीचे देखा तो उसे दो आंखें नजर आईं जिसे देखकर उसके होश उड़ गए!

इंस्टाग्राम यूजर नैटलिसी (@natalisi_taksisi) थाइलैंड की सोलो ट्रैवलर हैं जो हाल ही में जापान यात्रा पर गई थीं. वहां पर उनके साथ एक ऐसी घटना घटी, जिसका अनुभव कर के वो बहुत डर गईं. उन्होंने वीडियो बनाकर घटना के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि वो एक होटल में 3 दिनों के लिए रुकने गई थीं. होटल के बिस्तर के नीचे से अजीब आवाज सुनाई दी तो उन्होंने झांककर देखा. नीचे इंसान की दो आंखें दिखीं तो वो बेतहाशा डर गईं और चीखने लगीं. तभी नीचे घुसा शख्स बाहर निकला और कुछ पल के लिए नैटलिसी को घूरने लगा. उसके बाद वो भी चीखने लगा और वहां से भाग गया.

Related Content

pilot point of view while landing plane viral video what pilot see when plane lands video from cockpit viral – जब प्लेन होता है लैंड, तो पायलट को कैसा दिखता है नजारा? वायरल वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे!

VACB arrests Kochi Corporation official on charge of taking bribe

CSK vs PBKS, IPL 2025: MS Dhoni’s CSK knocked out by Shreyas Iyer, hat-trick hero Yuzvendra Chahal – Action in Images

Leave a Comment