Gautam Mannewar emotional appeal goes viral see video

Last Updated:

बिलासपुर के गौतम मन्नेवार ने अपनी गुमशुदा पत्नी कुसुम को खोजने के लिए इंस्टाग्राम पर भावुक वीडियो अपील की है. वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें हजारों फॉलोअर्स मिले हैं, लेकिन परेशानियां भी बढ़ी हैं.

X

<bपत्नी की तलाश में सोशल मीडिया का सहारा, गौतम मन्नेवार की भावुक अपील वायरल
title=पत्नी की तलाश में सोशल मीडिया का सहारा, गौतम मन्नेवार की भावुक अपील वायरल />

पत्नी की तलाश में सोशल मीडिया का सहारा, गौतम मन्नेवार की भावुक अपील वायरल

हाइलाइट्स

  • गौतम मन्नेवार ने पत्नी की तलाश में इंस्टाग्राम पर भावुक अपील की.
  • वीडियो वायरल होने के बाद गौतम को हजारों फॉलोअर्स मिले.
  • गौतम की पत्नी तीन महीने से गायब है, पहले भी भाग चुकी है.

बिलासपुर:- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सीपत क्षेत्र के मुड़पार गांव के रहने वाले गौतम मन्नेवार ने अपनी गुमशुदा पत्नी को खोजने के लिए सोशल मीडिया का अनूठा सहारा लिया है. इंस्टाग्राम पर बनाई गई उनकी भावुक ‘रील’ न केवल लाखों लोगों तक पहुंच गई है, बल्कि अब उनके पास हजारों फॉलोअर्स भी जुड़ गए हैं. गौतम को उम्मीद है कि उनकी पत्नी यह वीडियो देखकर वापस घर लौट आएगी. वहीं वायरल वीडियो के बाद वे अलग तरह की परेशानियों का भी सामना कर रहे हैं.


पत्नी के लिए इंस्टाग्राम पर बनाई भावुक अपील

गौतम मन्नेवार ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो अपलोड करते हुए अपनी पत्नी कुसुम से घर लौट आने की अपील की है. वीडियो में वे कहते हैं, “कहां हो कुसुम, छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर तुम कहां चली गई हो? मैं अपना लूंगा, तुम घर आ जाओ वापस”. गौतम की इस सच्ची भावना भरी अपील ने लाखों दिलों को छू लिया है.


तीन महीने से गायब है पत्नी

गौतम ने लोकल 18 को बताया कि उनकी पत्नी तीन महीने पहले बिना बताए घर छोड़कर चली गई थी. तब से वे अपने दो छोटे बच्चों के साथ घर पर अकेले रह रहे हैं. घर के सारे काम, बच्चों की देखभाल और दुकान का संचालन, सब कुछ उन्हें अकेले करना पड़ रहा है. इससे वे बेहद परेशान और मानसिक रूप से थक चुके हैं.

पहले भी भाग चुकी पत्नी
गौतम के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब उनकी पत्नी घर छोड़कर गई हो. इससे पहले भी वह एक बार घर से भाग चुकी थी. लेकिन तब उन्होंने उसे बिलासपुर से खोजकर वापस घर लाया था. इस बार जब वह गई, तो उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए गौतम ने सीपत थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है.

सोशल मीडिया से मिली उम्मीद, बढ़ी परेशानियां
गौतम ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा इसलिए लिया, ताकि यदि उनकी पत्नी कहीं से वीडियो देखे तो घर लौट आए. लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद हजारों कॉल आने लगे हैं, जिनमें से कई लोग मजाक भी उड़ाते हैं. परेशान होकर उन्होंने अपना फोन साइलेंट मोड पर डाल दिया है और अब कॉल रिसीव नहीं कर रहे हैं.

गांववालों ने भी जताई संवेदना
गांव के लोगों ने भी गौतम के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि कुसुम को अपने बच्चों की जिम्मेदारी का ध्यान रखना चाहिए था. उन्होंने यह भी बताया कि दोनों का विवाह प्रेम विवाह था और ऐसे में इस तरह से घर छोड़ देना सही नहीं है. गौतम ने दुखी मन से कहा कि यदि उनकी पत्नी उनके साथ नहीं रहना चाहती, तो तलाक देकर उन्हें स्वतंत्र कर दे, ताकि वे बच्चों के भविष्य के लिए पुनर्विवाह कर सकें और एक सामान्य जीवन जी सकें.

homechhattisgarh

पत्नी की तलाश में सोशल मीडिया का सहारा, पति का ये वीडियो जमकर हो रहा वायरल

Related Content

Aligarh Extra Marital Affair: पत्नी और नंदोई के बीच चल रहा था अफेयर, रंगे हाथों पकड़ा गया

Kerala Police suspends Peroorkada SI for wrongful detention of Dalit woman, sparking political controversy

Cannes Day 5 red carpet looks: Eva Longoria, Diane Kruger, Benedict Cumberbatch and other stars serve glamour. Photos

Leave a Comment