राजस्थान के गांव में पंखे की पूजा का वायरल वीडियो.

Last Updated:

राजस्थान के एक गांव में पंखा आने पर उसकी पूजा का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में भारतीय संस्कृति की सादगी और खुशी को दर्शाया गया है. जहां एक साधारण से परिवार में जिस अंदाज में पंखे की पूजा हुई और लोगों को कलाव…और पढ़ें

घर में आया पंखा, तो रीति रिवाज से हुआ स्वागत, लोगों के दिल को छू गया नजारा

पंखे का भारतीय रीति रिवाजों से हुआ स्वागत दिल जीत गया. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • राजस्थान के गांव में पंखे की पूजा का वीडियो वायरल हुआ
  • भारतीय संस्कृति की सादगी और खुशी को वीडियो में दर्शाया गया
  • वीडियो ने लोगों के दिल को छू लिया और सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलीं

आज के सोशल मीडिया के जमाने में लोग खुशियां बांटना भूल गए हैं. यहां तक कि पहले खुशियां किसी तरह से मनाई जाती थीं यह भी भूल गए हैं. मध्यम वर्ग के दौर में एक जमाना था जब किसी के घर टीवी या फ्रिज आ जाता था तो बहुत बड़ी बात मानी जाती थी. कई घरों में तो लोग खुशी के मारे में मिठाई बांटा करते थे. आज भी कई घरों में ऐसा होता है कि जब टीवी फ्रिज या बाइक आती तो उनकी पूजा होती है. लेकिन समय के साथ जैसे ये चीज़ें मामूली होती जा रही हैं. पर आज भी देश में बहुत से परिवार ऐसे हैं जिनके घर में पंखा आना भी बड़ी बात है. एक वायरल वीडियो में हमे कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. जिसमे पंखा आने पर उसकी पूजा हो रही है.

घर में पंखे का स्वागत
वीडियो में हम देख राजस्थान के एक गांव के घर का नजारा देख रहे हैं. घर में पंखा आने पर उसे घर के अंदर ले जाने से पहले ही, उसकी पूजा हो रही है. घर की महिला पंखे पर स्वास्तिक का निशान बना रही है और साथ ही पंखे को कालवा भी बांध रही है. पूरा माहौल सादगी भरी भारतीय हिंदू संस्कृति में रंगा हुआ है.

सभी लोगों की भागीदारी
घर सदस्यों को तिलक लगाया जा रहा है और उनके हाथ में भी कलावा बांधा जा रहा है. घर से सदस्य शगुन के तौर पर पूजा की थाली में दस रुपये का नोट रख रहे हैं. इतना ही नहीं, वीडियो में घर के अंदर का चलता हुआ पंखा भी दिखाया जा रहा है. घर की बुजुर्ग महिला पंखे के नीचे हाथ जोड़े खड़ी है. वीडियो के बैकग्राउंड में बांसुरी वाला म्यूजिक बज रहा है.

Related Content

Indians fear fake news but are less concerned about press freedom

इंजीनियर दूल्हा लाया विचित्र बारात, लगाया दिमाग, बिना पैसों के बटोरी सुर्खियां

Pahalgam terror attack LIVE: U.S. urges Pakistan’s Sharif to condemn J&K terror attack, cooperate

Leave a Comment