‘गर्मी का दुश्मन पानी’, नहीं देखी होगी पानी की ऐसी मार्केटिंग, 1.6 करोड़ लोगों ने देखा वीडियो, सुर पर हुए फिदा!

Last Updated:

आप वीडियो में एक शख्स को अजीबोगरीब तरीके से पानी की बोतलें बेचते हुए देख सकते हैं. ठेले के सामने कुर्सी पर खड़े होकर ये बंदा जिस तरह से लोगों को आकर्षित कर रहा है, उसे देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे ह…और पढ़ें

'गर्मी का दुश्मन पानी', पानी की ऐसी मार्केटिंग, 1.6 करोड़ लोगों ने देखा वीडियो

सुर-ताल में पानी बेच रहा है शख्स. (Credit- Instagram/allahrakhatinwala)

आजकल ज़माना मार्केटिंग का है, ऐसे में कोई भी चीज़ बेचने के लिए दुकानदारों को अलग-अलग तरीके ढूंढने पड़ते हैं. जब भी कोई इस तरह से अपने प्रोडक्ट को बेचता है, तो सोशल मीडिया पर उसे वायरल होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता.
पहले हम किसी चीज़ को देखते थे और देखकर खुद ही उसे एक्सपीरियंस कर पाते थे लेकिन आजकल कोई अनोखी चीज़ हो, तो मिनटों में घर-घर तक पहुंच जाती है.

लोग फटाफट अपने अनुभवों को कैमरे में कैद करते हैं और इसे दुनिया के अरबों लोगों तक पहुंचा देते हैं. इस पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी देने लगते हैं. ऐसे ही एक वीडियो में आप एक वेंडर को अजीबोगरीब तरीके से पानी की बोतलें बेचते हुए देख सकते हैं. ठेले के सामने कुर्सी पर खड़े होकर ये बंदा जिस तरह से लोगों को आकर्षित कर रहा है, उसे देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

अलग ही अंदाज़ में बेच रहा है पानी
वायरल हो रहे एक वीडियो में पानी बेचने वाला एक शख्स दिखाई दे रहा है. वो बीच बाज़ार में अपनी दुकान लगाकर सुर-लय-ताल में पानी बेच रहा रहा है. उसका तरीका इतना मज़ेदार है कि लोग खड़े होकर देखने लगें. उसने एक कुर्सी पर खड़े होकर हाथ में कुछ बोतलें पकड़ी हुई हैं. इसके साथ ही वो सुर में पानी बेचते हुए कहता है – ‘गर्मी का दुश्मन, पानी-पानी, ठंडा पानी’. शख्स का दिलचस्प अंदाज़ देखकर किसी को प्यास न भी लगी हो तो वो पानी पी लेगा.

Related Content

VACB arrests Kochi Corporation official on charge of taking bribe

CSK vs PBKS, IPL 2025: MS Dhoni’s CSK knocked out by Shreyas Iyer, hat-trick hero Yuzvendra Chahal – Action in Images

Employee accidently says I love you to client / ऑफिस की कॉल पर लड़की बोल पड़ी -‘I Love You’, महफिल लूट गया क्लाइंट का जवाब!

Leave a Comment