cheetah hunt wildebeest calf release gas cheetah stops due to fowl smell wildlife viral video fake vs real – शिकार को दबोचने ही जा रहा था चीता, करता जमकर पार्टी, बदबूदार हवा ने यूं छीन लिया निवाला!

Last Updated:

इंस्टाग्राम अकाउंट @wild_portal_77 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक चीता, अपने शिकार को पकड़ने की कोशिश में नजर आ रहा है. वीडियो में एक चीता दिख रहा है, हालांकि, वीडियो में उसे तेंदुआ बताया …और पढ़ें

शिकार को दबोचने जा रहा था चीता, करता जमकर पार्टी, बदबूदार हवा ने छीना निवाला!

शिकार ने शिकारी पर ऐसा हमला किया कि शिकारी को रुकना पड़ा. (फोटो: Instagram/@wild_portal_77)

सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े कई रोचक वीडियोज वायरल होते रहते हैं, हालांकि, जब से AI का प्रयोग बढ़ा है, तब से ही लोग जानवरों के फर्जी वीडियोज भी बनाकर पोस्ट करने लगे हैं जिसमें चार कदमों पर चलने वाला जानवर अचानक इंसानों की तरह चलने लगता है तो कभी छोटा सा जानवर दैत्याकार नजर आने लगता है. ऐसे में AI के जमाने में ये बताना पाना मुश्किल होता है कि कोई वीडियो फेक है या रियल. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें काफी हैरान करने वाला नजारा देखने को मिल रहा है. एक चीता, वाइल्डबीस्ट के बछड़े का शिकार करता दिख रहा है. पर अचानक शिकार बदबूदार हवा छोड़ता है, जिसकी वजह से चीता रुक जाता है. ये वीडियो वायरल है, अक्सर ऐसे वीडियोज फेक होते हैं, इस वजह से दावे से नहीं कहा जा सकता कि ये असली है या फर्जी. न्यूज18 हिन्दी इस वीडियो के सही होने की पुष्टि नहीं करता.

इंस्टाग्राम अकाउंट @wild_portal_77 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक चीता, अपने शिकार को पकड़ने की कोशिश में नजर आ रहा है. वीडियो में एक चीता दिख रहा है, हालांकि, वीडियो में उसे तेंदुआ बताया गया है. वो जिस जीव का शिकार कर रहा है, उसका मुंह गधे जैसा लग रहा है और बॉडी हिरण जैसी, पर असल में वो एक वाइल्डबीस्ट का बच्चा है.

Related Content

operation theatre viral video muzaffarpur hospital

ED raids residences of former president of HKES, two others in funds misuse case

Ananya Panday brings heat to Chanel’s dreamy Italian fashion affair in sizzling black dress

Leave a Comment