नहीं मिल रहा था बेटे का नया खिलौना, ढूंढ-ढूंढ कर परेशान हुआ बाप, रात के अंधेरे में कुत्ते ने दे दिया सुराग!

Last Updated:

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया, जिसे देखकर जहां कुछ लोगों की हंसी नहीं रुक रही तो कई लोगों को इसे देखकर दुःख हो रहा है. एक कुत्ते के इस वीडियो ने सोशल मीडिया को दो हिस्सों में बांट दिया है.

नहीं मिल रहा था बेटे का नया खिलौना, परेशान हुआ बाप, कुत्ते ने दिया सुराग!

कुत्ते की बॉडी से निकलती लाइट्स ने खोल दिया राज (इमेज- फाइल फोटो)

डॉग्स बेहद क्यूट होते हैं. यही वजह है कि लोग अपने घरों में डॉग्स पालते हैं. उनके होने से घर में एक अलग ही पॉजिटिव माहौल बना रहता है. डॉग्स ओनर को कभी भी अकेलापन महसूस नहीं होता. उनका डॉग हमेशा उनका साथी बना रहता है. लेकिन कई बार ये डॉग्स ऐसी हरकतें कर बैठते हैं कि उनके मालिक को परेशानी का सामना करना पड़ जाता है. ऐसी ही परेशानी एक शख्स को करना पड़ा जब उसके पालतू डॉग ने गलती से उसके बेटे का एक खिलौना निगल लिया.

वायरल हो रहे एक वीडियो में पालतू डॉग को सड़क के किनारे बड़ी परेशानी में देखा गया. कुत्ता सड़क के किनारे पॉटी करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन उसकी बॉडी के अंदर जगमगाते लाइट्स को देख हर कोई हैरान रह गया. वीडियो के साथ जानकारी दी गई कि उसने अपने मालिक के घर में रखे एक लाइट्स वाले खिलौने को निगल लिया था. इसी की वजह से उसके पेट में बत्ती जलती-बुझती नजर आ रही है.

शैतानी पड़ गई महंगी
डॉग ने बदमाशी करते हुए अपने मालिक के घर में रखे लाइट्स वाले खिलौने को निगल लिया था. इसका असर ऐसा हुआ कि डॉग की बॉडी के अंदर ही लाइट्स जगमगाने लगे. खिलौना उसके मुंह से होते हुए पेट में गया और फिर पीछे जाकर अटक गया. डॉग ने खिलौने को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाया. ऐसे में लाइट्स उसके अंदर ही ऑन-ऑफ़ होता नजर आता गया.

Related Content

Vietnamese celebrate 50 years since Vietnam War’s end | Photos

operation theatre viral video muzaffarpur hospital

ED raids residences of former president of HKES, two others in funds misuse case

Leave a Comment