why truck driver put plastic bottles in truck fuel tank amazing fact viral video – तेल की टंकी में पानी की बोतल क्यों डालते हैं ट्रक ड्राइवर, हेराफेरी है या कोई जुगाड़? जानें असल वजह!

Last Updated:

इंस्टाग्राम अकाउंट @innovations.city पर कुछ महीनों पहले एक वीडियो पोस्ट किया गया था. इस वीडियो में एक ट्रक ड्राइवर अपने ट्रक की तेल की टंकी में पानी की बोतलें डाल रहा है. इस वीडियो को देखकर जरूर उत्सुकता पैदा ह…और पढ़ें

तेल की टंकी में पानी की बोतल क्यों डालते हैं ट्रक ड्राइवर?

ट्रक में डाली प्लास्टिक की बोतल, आखिर क्या है कारण? (फोटो: Instagram/@innovations.city)

सोशल मीडिया अनोखी जानकारियों का भंडार है जो अक्सर वीडियोज या फोटोज के माध्यम से हमारे सामने पेश की जाती है. हाल ही में एक ऐसी ही अनोखी जानकारी को दिखाया गया है. एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रक और ट्रक ड्राइवरों के बड़े राज का खुलासा किया गया है. ट्रक ड्राइवर अक्सर अपनी ट्रक के फ्यूल टैंक में पानी से भरी हुई बोतलें डालते हैं. पर वो ऐसा क्यों करते हैं, क्या ये किसी प्रकार की हेराफेरी का तरीका है या फिर कोई जुगाड़ है? चलिए आपको इसकी असल वजह बताते हैं.

इंस्टाग्राम अकाउंट @innovations.city पर कुछ महीनों पहले एक वीडियो पोस्ट किया गया था. इस वीडियो में एक ट्रक ड्राइवर अपने ट्रक की तेल की टंकी में पानी की बोतलें डाल रहा है. इस वीडियो को देखकर जरूर उत्सुकता पैदा होगी. दरअसल, ये ऐसा जुगाड़ है जो ट्रक ड्राइवरों को कई मामलों में फायदा देता है. इसके पीछे सबसे प्रमुख कारण है कि कई बार ट्रक अचानक हाइवे पर बंद हो जाती है. कारण होता है कि डीजल का जो स्तर है, वो ज्यादा नीचे चला जाता है और पाइप के सहारे पूरी गाड़ी में पहुंच नहीं पाता. वैसे गौर करने वाली बात ये है कि प्लास्टिक की बोतल डीजल में तो नहीं गलेगी, लेकिन अगर गैसोलीन हो, तो वो गल सकती है.

Related Content

Caste enumeration to be part of next Census: Union Minister Ashwini Vaishnaw

शख्स ने ऑनलाइन खरीदी कार, घर पर हुई डिलीवरी, डिग्गी खोलते ही घूम गया दिमाग, आंख में आए आंसू!

PM Modi not to attend WWII Victory Day celebrations in Moscow: Kremlin

Leave a Comment