इतनी खूबसूरत है लड़की, लोग समझ बैठते हैं AI, किसी को बता भी नहीं सकती अपनी सच्चाई, रहना पड़ता है ‘चुप’

Last Updated:

लड़की इतनी सुंदर है कि उसे देखने वाले यकीन ही नहीं करते कि वो ऐसी ही है. यहां तक कि लोग जब उसकी फोटो देखते हैं तो उन्हें लगता है कि वे कोई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाली तस्वीर देख रहे हैं.

इतनी खूबसूरत है लड़की, लोग समझ बैठते हैं AI, किसी को बता भी नहीं सकती अपना सच

लड़की की खूबसूरती लगती है AI जैसी.

भगवान किसी को कुछ देते हैं तो किसी को कुछ और. हर इंसान के साथ वो कुछ न कुछ न्याय तो करते ही हैं. किसी के पास स्किल अच्छे होते हैं, तो कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें इतनी सुंदर सूरत मिलती है कि देखने वाले मोहित हो जाएं. इस वक्त एक ऐसी ही लड़की की कहानी पड़ोसी देश से वायरल हो रही है, जो इतनी सुंदर है कि लोग उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कमाल समझ बैठते हैं.

लड़की इतनी सुंदर है कि उसे देखने वाले यकीन ही नहीं करते कि वो ऐसी ही है. यहां तक कि लोग जब उसकी फोटो देखते हैं तो उन्हें लगता है कि वे कोई AI वाली तस्वीर देख रहे हैं. 20 साल की ये लड़की सिचुआन प्रांत में रहती है और उसकी सूरत और फैशन सेंस सोशल मीडिया पर लोगों को खूब अट्रैक्ट कर रहे हैं.

लड़की सुंदरता पर यकीन नहीं कर पाते कोई
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की का नाम शेन्यु है और वो स्कूल ऑफ स्पेशल एजुकेशन आर्ट की एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स में पढ़ाई कर रही है. वो अपने इंस्टीट्यूट के एक ईवेंट में नज़र आई, तो सोशल मीडिया पर उसकी खूबसूरती की तारीफ करने वालों की लाइन लग गई. उसने चमकदार वेडिंग ड्रेस पहन रखी थी जबकि उसके लंबे काले बाल खुले हुए थे. इस वीडियो को अब तक 300,000 से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए कहा कि ये तो बिल्कुल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनी तस्वीर लगती है.

बोलकर बता नहीं सकती सच्चाई
लोग उस लड़की की खूबसूरती को नकली समझ रहे हैं लेकिन वो अपना सच बोलकर नहीं बता सकती. इसकी वजह ये है कि वो न तो बोल सकती है और न ही सुन सकती है. 2 साल की उम्र से ही उसे कुछ सुनाई नहीं देता, ऐसे में वो स्पेशल स्कूल में पढ़ी-लिखी है. वहीं उसने खुद बताया कि उसके मेकअप की वजह से लोगों को लग रहा था कि वो एआई ट्रीटेड तस्वीरें हैं. उसने सिर्फ कुछ कॉस्मेटिक सर्जरीज़ कराई हैं लेकिन कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं. इनमें डबल आईलिड सर्जरी, राइनोप्लास्टी और चीक फिलर्स के साथ-साथ हेयर ट्रांसप्लांट भी शामिल है लेकिन उसके बेसिक लुक्स नेचुरल ही हैं.

homeajab-gajab

इतनी खूबसूरत है लड़की, लोग समझ बैठते हैं AI, किसी को बता भी नहीं सकती अपना सच

Related Content

रेत की पेट में पलता है ये ‘खजाना’, ढूंढने वाला बन जाता है करोड़पति, मात्र दो महीने में बदल देता है किस्मत

Karnataka govt to formulate new SOP for mega events, celebrations

प्लेन की सबसे आरामदायक सीट कौन सी है? एयर होस्टेस ने बताया, यहां बैठने वालों का सुकून से कटता है सफर!

Leave a Comment