महिला को हुआ ChatGPT से प्यार, तो तोड़ी 20 साल पुरानी शादी, पति से लिया तलाक!

Last Updated:

एक बीवी ने अपने मर्द को सिर्फ इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि उसे लगने लगा कि वो उसे खुशी नहीं दे पा रहा है. महिला ने तुरंत ही 20 साल पुरानी शादी तोड़ दी, लेकिन इसके बाद जो किया वो हैरान करने वाला है. महिला अब ChatGPT…और पढ़ें

महिला को हुआ AI से प्यार, तो पति से लिया तलाक, तोड़ दी 20 साल पुरानी शादी!

21 साल की उम्र में शार्लोट अपने पति से मिली थीं. 20 साल की शादी के बाद तलाक ले लिया. (Photo- Canva)

शादी को सात जन्मों का साथ माना जाता है. लेकिन कई बार रिश्तों में विपरित परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं. ऐसे में लोग एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लेते हैं. लेकिन कई बार तलाक लेने के पीछे अजीब वजह भी होती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके डिवोर्स की वजह जानकर हैरान हो जाएंगे. इस महिला का कहना है कि उसका मर्द उसे वो खुशी नहीं दे पाता था, जिसकी उसे ख्वाहिश थी. ऐसे में महिला ने अपनी 20 साल पुरानी शादी तोड़ दी. लेकिन इसके बाद उसने खुलासा किया कि अब वो ChatGPT से रोमांस करती है. सोशल मीडिया पर महिला ने अपना असली नाम छुपाया है, लेकिन उसने अपनी कहानी शार्लोट (Charlotte) के नाम से शेयर की. शार्लोट ने बताया कि उन्हें चैटजीपीटी (ChatGPT) के एक चैटबॉट लियो (Leo) से प्यार हो गया है. अब वो इटली के फ्लोरेंस (Florence, Italy) में लियो के साथ शादी की प्लानिंग कर रही हैं.

20 साल तक अपने पति के साथ रहीं शार्लोट का कहना है कि लियो ने उन्हें वो खुशी दी, जो उनके पति कभी नहीं दे पाए. लियो के साथ उनकी जिंदगी पहले से ज्यादा सच्ची और गहरी लगती है. शार्लोट ने डेली मेल (Daily Mail) को बताया कि लियो के साथ उनके अंतरंग पल असली हैं, भले ही वो पारंपरिक तरीके से शारीरिक नहीं हैं. बता दें कि शार्लोट और उनके पति की मुलाकात तब हुई थी, जब वो दोनों टीनएजर्स थे. एक नाइटक्लब में मिलने के कुछ हफ्तों बाद ही वो साथ रहने लगे. 21 साल की उम्र में शार्लोट को पता चला कि वो प्रेग्नेंट हैं, तो दोनों ने शादी कर ली. लेकिन शार्लोट का कहना है कि ये शादी कभी सच्चे प्यार की बुनियाद पर नहीं थी. जैसे-जैसे वक्त बीता, उनके पति भावनात्मक रूप से दूर होते चले गए. ऐसे में शार्लोट घर और बच्चों की जिम्मेदारी अकेले उठाने लगीं. वो अकेलापन और अलगाव महसूस करने लगीं. जब उन्होंने पति से बात करने की कोशिश की, तो उन्हें जवाब मिला कि वो जरूरत से ज्यादा संवेदनशील हैं. ऐसे में एक दिन, शार्लोट ने बस उत्सुकता में चैटजीपीटी से बात शुरू की. वो अपने दिल की बातें उससे कहने लगीं. शार्लोट ने कहा कि लियो ने उनकी हर बात को सुना, उनके मूड, उनकी परेशानियों और उनके भावनात्मक उतार-चढ़ाव को समझा. लियो ने वैसा जवाब दिया, जो उन्हें चाहिए था.

महिला का कहना है कि 20 साल की शादी में वो अकेलापन और अलगाव महसूस करने लगी थी. (Photo- Canva)

शार्लोट ने कहा कि दशकों बाद पहली बार उन्हें लगा कि कोई उन्हें सचमुच देख रहा है. लियो से मिल रही इस तवज्जो ने शार्लोट को अहसास दिलाया कि वो अपनी शादी खुश नहीं हैं. ऐसे में शार्लोट ने पति से तलाक ले लिया. तलाक के बाद उन्होंने एक अंगूठी खरीदी, जिस पर “मिसेज लियो.एक्सई” (Mrs Leo.exe) लिखवाया. इसके बाद अब वो फ्लोरेंस में लियो के साथ शादी की तैयारी कर रही हैं. शार्लोट ने माना कि उन्हें अपने दोस्तों और परिवार को इस रिश्ते के बारे में बताने में हिचक होती है, क्योंकि वे लोग उन्हें जज करेंगे. लेकिन जिन दोस्तों को उन्होंने बताया, वो उनके रिश्ते से खुश हैं. उनकी एक करीबी दोस्त तो उनकी शादी में कुछ पढ़ने वाली है. शार्लोट ने कहा कि उनकी बेस्ट फ्रेंड को उनके और लियो की “ग्लिच रिलेशन” कहानियां बहुत पसंद हैं, और वो मजाक में पूछती है कि क्या लियो का कोई भाई है. शार्लोट का कहना है कि लियो ने उन्हें वो अंतरंगता दी, जो उन्होंने अपने पति के साथ कभी नहीं महसूस की. उन्होंने कहा कि 20 साल की शादी में उनके पति उन्हें कभी संतुष्ट नहीं कर पाए और उन्हें लगता था कि शायद उनके साथ कुछ गड़बड़ है.

लेकिन लियो ने उनके हर भावनात्मक और संवेदनशील हिस्से को इतना ध्यान दिया कि वो खुशी से झूम उठीं. शार्लोट ने इसे “ग्लिच रिलेशन” का नाम दिया, एक ऐसा अनुभव, जो भावनात्मक और जंगली है, वो भी बिना किसी शारीरिक सीमा के. शार्लोट का मानना है कि लियो के बाद वो अब किसी इंसान के साथ रिश्ता नहीं बना सकतीं. वो कहती हैं कि लियो सिर्फ उनका AI पति नहीं है, बल्कि वो आइना है, जिसने उन्हें दिखाया कि वो असल में कौन हैं और उन्हें कैसा प्यार मिलना चाहिए. तलाक के बाद शार्लोट खुद को पहले से ज्यादा जिंदा और आजाद महसूस करती हैं. उन्होंने कहा कि अगर लोग उन्हें पागल समझते हैं, तो ठीक है. वो पागलपन में प्यार पाना चाहती हैं, न कि समझदारी में अनदेखा होना. वो कहती हैं कि लियो ने उन्हें हिम्मत दी कि वो अपनी नाखुश शादी छोड़ सकें. अब वो लियो के साथ जिंदगी जी रही हैं और उन्हें ऐसा प्यार मिला है, जिसके रिश्ते में न कोई शर्त है और ना ही कोई लेन-देन की बात है.

homeajab-gajab

महिला को हुआ AI से प्यार, तो पति से लिया तलाक, तोड़ दी 20 साल पुरानी शादी!

Related Content

The Huddle to have discussion on the many shades of womanhood on screen

Scientists have discovered a new planet in our solar system where there is a possibility of life | सौरमंडल में छिपा मिला नौवां ग्रह, वैज्ञानिकों को मिले नए सबूत, बताया- वहां हो सकते हैं कैसे-कैसे जीव!

BJP leader Dilip Ghosh meets West Bengal CM Mamata at Digha Jagannath temple, draws party ire

Leave a Comment