Milkman Supplies milk in an Audi Car / ऑडी कार में दूध सप्लाई करने वाला दूधवाला, वायरल हुई कहानी

Last Updated:

Milkman sells milk by Audi: आमतौर पर दूध देने के लिए दूधवाले किसी सामान्य बाइक से आते हैं लेकिन एक ऐसा दूधवाला भी है, जो दूध सप्लाई करने के लिए ऑडी कार में सवार होकर आता है.

ऑडी से दूध बेचने जाता है दूधवाला, बैंक की नौकरी छोड़कर शुरू किया काम!

महंगी गाड़ियों से दूध बेचने जाता है दूधवाला. (Credit- Instagram/amit_bhadana_3000)

हाइलाइट्स

  • अमित भड़ाना ऑडी कार से दूध बेचते हैं.
  • बैंक की नौकरी छोड़कर दूध का कारोबार शुरू किया.
  • हार्ले डेविडसन बाइक और ऑडी कार का शौक पूरा किया.

Man Delivers Milk In An Audi: हम सभी के घरों में दूध देने के लिए दूधवाले भैया आते ही होंगे. आमतौर पर आपने उन्हें किसी साइकिल, बाइक या फिर लोडर पर दूध लाते हुए देखा होगा. शायद ही कभी आपको कोई दूधवाला लग्ज़री कार या फिर महंगी बाइक पर दिखा हो. हालांकि इस वक्त हरियाणा के फरीदाबाद में रहने वाले एक दूधवाले के वीडियो वायरल हो रहे हैं.

आमतौर पर दूध देने के लिए दूधवाले किसी सामान्य बाइक से आते हैं लेकिन एक ऐसा दूधवाला भी है, जो दूध सप्लाई करने के लिए ऑडी कार में सवार होकर आता है. मोहब्बताबाद गांव के रहने वाले अमित भड़ाना नाम के शख्स कुछ ऐसा ही करते हैं क्योंकि जुनून और पेशा दोनों अगर एक साथ मिल जाएं, तो इंसान कामयाबी हासिल ही कर लेता है. अमित ने भी अपनी बैंक की जमी-जमाई नौकरी छोड़कर दूध बेचने का काम शुरू किया.

बैंक की नौकरी छोड़ी, बेचने लगे दूध
अमित भड़ाना की कहानी काफी अलग है. उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद एक बैंक में बढ़िया नौकरी हासिल कर ली थी. बैंकिंग की व्यस्त जिंदगी की वजह से वे महंगी बाइक्स और कारों के शौक के लिए वक्त ही नहीं निकाल पाते थे. उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया कि नौकरी से उनका पैशन पूरा नहीं हो पा रहा था. ऐसे में उन्होंने अपनी नौकरी को छोड़कर दूध का कारोबार ज्वाइन कर लिया. उन्होंने दूध की सप्लाई के लिए उन्होंने हार्ले डेविडसन बाइक खरीदी, जो उनके पैशन को भी पूरा कर रही थी और काम में भी मदद दे रही थी.

कारोबार बढ़ने के साथ-साथ उन्होंने अपने वाहन भी अपग्रेड किए. आज वो 1 करोड़ की ऑडी कार से दूध पहुंचाने जाते हैं.

Related Content

In Pics: Pittsburgh residents share chilling experience after severe storms batter area; ‘It was wild’

विदाई में छाती पीट-पीट रोने लगी दुल्हन, लेकिन नहीं रुकी डोली, लोग बोले-‘दीदी जान गई बर्तन मांजना पड़ेगा’

Caste enumeration to be part of next Census: Union Minister Ashwini Vaishnaw

Leave a Comment