Last Updated:
विलियम मार्टिन सांचेस लोपेज़ के पास एक अनोखा हुनर है. वे अपनी आंखें 0.74 इंच तक बाहर निकाल सकते हैं, इससे उन्होंने नया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने ब्राजील की सिंडी डि कार्वाल्हो मेसक्विटा का 0.71 इ…और पढ़ें

विलियम मार्टिन सांचेस लोपेज़ की आंखे 8-9 साल की उम्र से ऐसा कर रहे हैं. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- विलियम मार्टिन ने 0.74 इंच आंखें बाहर निकालकर रिकॉर्ड बनाया
- उन्होंने ब्राजील की सिंडी का 0.71 इंच का रिकॉर्ड तोड़ा
- वे 8-9 साल की उम्र से इसकी प्रैक्टिस कर रहे हैं
आपने कई कार्टून फिल्मों में हैरान लोगों की आंखे बाहर निकलते देखा होगा. यह चेहरे के वह हावभाव को दर्शाता है जिसमें आदमी की चौंकने या हैरान होने से फट जाती हैं. असल जिंदगी में भी जब कोई इंसान बहुत ज्यादा हैरान होता है तो उसकी आंखें चौड़ी हो जाती हैं. पर क्या आपने असल में इस तरह से किसी आंखे बाहर आते देखी हैं. जी हां एक शख्स है जो अपनी आंखें बाहर निकाल सकता है. उसे देख कर एक तो आपको लगेगा कि यह कोई वीडियो ट्रिक या एआई का कमाल, या किसी फिल्म का स्पेशल इफेक्ट है. लेकिन ऐसा नहीं है. विलियम मार्टिन सांचेस लोपेज़ वाकई ऐसा कर सकते हैं और इसके लिए उनका नाम बाकायदा गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज भी है.
नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
इटली के मिलान में रहने वाले, उरूग्वे के मूल निवासी, विलियम मार्टिन सांचेस लोपेज़ में खास हुनर है कि वे अपनी आंखे बाहर निकाल सकते हें. ऐसा लगता है कि उनकी आंख अब गिरी कि तब गिरी, वहीं कई लोगों को उनकी ऐसी आंख बहुत डरावनी लगती हैं. उन्होंने अपनी आंखे 0.74 इंच तक बाहर निकाल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
किसका रिकॉर्ड तोड़ा?
हाल ही में लोपेज़ ने अपना नाम आधिकारिक तौर पर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया है. आधिकारिक मापन के बाद लोपेज़ ने इससे पहले के रिकॉर्ड धारी ब्राजील की सिंडी डि कार्वाल्हो मेसक्विटा को पीछे छोड़ा. मेस्क्विटा के नाम 0.71 इंच आंख बाहर निकालने का रिकॉर्ड था.
Leave a Comment