दूल्हे ने छपाया शादी का ऐसा कार्ड, पढ़ने के बाद मेहमानों में मचा हड़कंप, पब्लिक बोली- ‘देख रहे हो बिनोद’

Last Updated:

आपने शादी के बहुत से कार्ड देखे होंगे लेकिन शायद ही कभी ऐसा कार्ड देखा हो, जो इस वक्त इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. वैसे तो कार्ड में कोई बुराई नहीं है लेकिन दूल्हे के नाम के आगे जो लिखा है, वो देखकर मेहमान प…और पढ़ें

दूल्हे ने छपाया शादी का ऐसा कार्ड, पब्लिक बोली- 'देख रहे हो बिनोद'

वायरल हुआ शादी का कार्ड. (Credit- Instagram/comedy.jokesofficial)

वैसे तो शादी-ब्याह की जैसे ही बात होती है तो सबसे महत्वपूर्ण चीज़ जो दिमाग में आती है, वो शादी का कार्ड ही होता है. हर कोई शादी का कार्ड यादगार बनाना चाहता है ताकि पाने वाले इसकी चर्चा करते रहें. इस कोशिश में कई बार कुछ ऐसा भी दिख जाता है, जो चर्चा की वजह तो बन जाता है, लेकिन पॉज़िटिव से ज्यादा निगेटिव. ऐसा ही एक कार्ड हम आपको दिखाने जा रहा हैं, जो हैरान कर रहा है.

आपने शादी के बहुत से कार्ड देखे होंगे लेकिन शायद ही कभी ऐसा कार्ड देखा हो, जो इस वक्त इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. वैसे तो कार्ड में कोई बुराई नहीं है लेकिन दूल्हे के नाम के आगे जो लिखा है, वो देखकर मेहमान परेशान हैं कि उन्हें क्या अपनी योग्यता भी बतानी चाहिए?

दूल्हे के नाम के आगे लिखा ये क्या?
शादी का एक कार्ड देखने को मिल रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन के नाम लिखे गए हैं. दूल्हे के नाम के साथ-साथ उसकी आगे उसकी योग्यता का भी ज़िक्र किया गया है, जो बहुत ही दिलचस्प है. कार्ड पर दूल्हे का नाम महावीर कुमार लिखा है और उसके नाम के आगे लिखा है – “बिहार पुलिस फिजिकल क्वालिफाइड”. बस यहीं पर जाकर सोशल मीडिया यूज़र्स की निगाहें टिक गई हैं और उन्हें अपनी ह्यूमर सेंस के इस्तेमाल का भरपूर मौका भी मिल गया है.

Related Content

Indians fear fake news but are less concerned about press freedom

इंजीनियर दूल्हा लाया विचित्र बारात, लगाया दिमाग, बिना पैसों के बटोरी सुर्खियां

Pahalgam terror attack LIVE: U.S. urges Pakistan’s Sharif to condemn J&K terror attack, cooperate

Leave a Comment