BMW of Pakistan is Suzuki Alto people save money for years to Buy | पाकिस्तान की BMW , बरसों पैसे जमा करते हैं लोग, पाई-पाई जोड़ खरीदते हैं ये कार!

Last Updated:

अगर आपसे पूछा जाए कि पाकिस्तान की बीएमडब्ल्यू कार कौन सी है, तो आप कंफ्यूज हो जाएंगे. लेकिन इस वीडियो में नजर आ रही सुजुकी ऑल्टो की कीमत सुनकर आप पूरा मामला समझ जाएंगे. इसे खरीदने के लिए लोग बरसों पैसे जमा करते…और पढ़ें

पाकिस्तान की BMW , बरसों पैसे जमा करते हैं लोग, पाई-पाई जोड़ खरीदते हैं ये कार!

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. आतंकियों की पनाहगार पाकिस्तानी सेना को हमारी भारतीय फौज धूल चटाने को तैयार है. भारत सरकार ने भी कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को बैन कर दिया है. लेकिन इन सबके बीच इंस्टाग्राम पर वहां के कई वीडियोज देखने को मिल जाएंगे, जो वहां के हालात बयां करते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें आपको एक सेकंड हैंड सुजुकी ऑल्टो कार नजर आएगी, लेकिन उसकी कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे. ऐसा लगेगा मानो ये ऑल्टो कार नहीं, बल्कि पाकिस्तानी की BMW कार हो. इसे खरीदने के लिए वहां के लोग बरसों पैसा जमा करते होंगे. इसके बाद पाई-पाई जोड़कर इस कार को अपने घर लाते होंगे.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @ahsancars_ ने शेयर किया है, जो सेकंड हैंड कार बेचने का काम करता है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ऑल्टो के बारे में बतला रहा है. वो इस कार को 2021 का मॉडल करार दे रहा है. ये कार 54 हजार किलोमीटर चल चुकी है. गाड़ी में अलॉय व्हील्स भी लगे हुए हैं. इसके अलावा कार बेचने वाला शख्स कार की खासियत गिनवाता है. साथ ही बताता है कि ये कार बैंक लीज पर भी मिल जाएगी. वीडियो कराची का है. इतना ही नहीं, गाड़ी में एंड्रॉयड पैनल भी लगा हुआ है. लेकिन जैसे ही कार की कीमत बताई जाती है, उसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. 50 हजार किलोमीटर चली हुई 4 साल पुरानी सेकंड है ऑल्टो कार 23 लाख पाकिस्तानी रुपए में बिक रही है, जबकि भारत में इस कार की कीमत 5 लाख के करीब है. बात 23 लाख पाकिस्तानी रुपए की करें, तो इसकी वैल्यू भारत में 7 लाख रुपए होती है.

Related Content

Madhya Pradesh farmers involved in stubble burning to lose Kisan Samman Nidhi aid

बाइक पर लहरा रहे थे लड़के, अगले ही पल किया कांड, फिर जो हुआ, देखकर फटी रह गईं लोगों की आंखें

Operation Hawk-2025: CBI cracks down on child sexual exploitation networks

Leave a Comment