Last Updated:
लड़की अपने एक क्लाइंट के साथ ऑफिशियल कॉल पर थी. उससे बात करते हुए जब फोन रखना ही था, उसने क्लाइंट को ‘I Love You’ बोल दिया. अपनी गलती पर वो शर्मिंदा हो रही थी, तभी क्लाइंट का एक ई-मेल आया, जिसने उसे संभाल लिया….और पढ़ें

वर्क कॉल पर लड़की ने बोल दिया आई लव यू.
हाइलाइट्स
- लड़की ने क्लाइंट को कॉल पर गलती से ‘I Love You’ कहा.
- क्लाइंट ने ईमेल में लड़की को समझाया और हिम्मत दी.
- लड़की ने रेडिट पर इस घटना को साझा किया.
हम सभी के साथ कभी न कभी ऐसा होता है कि हम कहना कुछ चाहते हैं और मुंह से कुछ और निकल जाता है. कई बार तो ऐसी चीज़ हम बोल देते हैं कि बाद में सोचकर पछतावा भी होता है. कुछ ऐसा ही हुआ एक कर्मचारी के साथ, जो घर से काम कर रही थी. वो अपने ऑफिशियल क्लाइंट से बात कर रही थी लेकिन कॉल रखते वक्त उसके मुंह से कुछ ऐसा निकल गया, तो बिल्कुल भी ऑफिशियल नहीं था.
लड़की क्लाइंट से काम की बात कर रही थी, लेकिन उसे जब फोन रखना ही था, उसने क्लाइंट को ‘I Love You’ बोल दिया. इस पर उधर से उसे क्लाइंट के हंसने की भी आवाज़ सुनाई दी. अब वो अपनी गलती पर वो शर्मिंदा हो रही थी, तभी क्लाइंट का एक ई-मेल आया, जिसने उसे काफी राहत दी. अब उसने रेडिट पर ये मेल और घटना के बारे में लोगों को बताया है.
ऑफिस की कॉल पर बोला- ‘I Love You’
रेडिट पर इस घटना को ButterscotchButtons नाम के अकाउंट से ये घटना शेयर की गई है. इसमें उसने लिखा है कि वो अपने महत्वपूर्ण क्लाइंट से बात कर रही थी और कॉल के अंत में गलती से उसने Love You बोल दिया. बदले में उसे हंसी भी सुनाई दी और कॉल कट गई. जब तक मैं डरी हुई और शर्मिंदा थी, तब मुझे उसका ई-मेल मिला. इस ई-मेल में लिखा जवाब महफिल लूट लेने वाला था. क्लाइंट ने लड़की के लिए लिखा था- ‘आपने गलती से मुझे Love You बोल दिया, मेरे हंसने का मतलब आपका मज़ाक उड़ाना नहीं था. दरअसल मैं भी पहले ऐसा कर चुका हूं और ये हो जाता है. मुझे खुशी है कि आपकी ज़िंदगी में इतना प्यार है और आपको इस पर गर्व करना चाहिए.’
Accidentally said “Love you!” at the end of a call with an important client yesterday. I heard him giggle as I hung up, and I was mortified. Today, I saw he emailed me this:
byu/ButterscotchButtons inMadeMeSmile
Leave a Comment