Last Updated:
Unique Wedding : झांसी में सिविल इंजीनियर अभिजीत ने अपनी दुल्हन बबली की विदाई ऐसी चीज से कराई कि राह चलते लोग भी तारीफ करने लगे. सभी इस यूनिक आइडिया के बारे में वाह-वाह करते दिखे.

बैलगाड़ी पर आई दुल्हन
Ajab Gajab Shadi. झांसी विचित्र घटनाओं की स्थली बनती जा रही है. यहां एक तरफ जहां किसान का बेटा अपनी दुल्हन हेलीकॉप्टर से लाता है, तो एक इंजीनियर अपनी दुल्हन बैलगाड़ी से लेकर आ आ गया. शादी तो सभी करते हैं लेकिन इन दोनों ने कुछ अलग किया और सुर्खियों में आ गए. झांसी के सिविल इंजीनियर बने दूल्हे अभिजीत अपनी दुल्हन बबली को बैलगाड़ी से विदाई कराकर घर ले गए. ढोल नगाड़ों पर बाराती नाचते और थिरकते नजर आए. फूलों से सजी धजी बैलगाड़ी में बैठे दूल्हा-दुल्हन को देखकर राहगीर भी हैरान रह गए. जो देखता देखते ही रह जाता है.
नाचते, थिरकते
बैलगाड़ी फूलों से सजाई गई थी और ढोल-नगाड़ों की धुन पर बाराती नाचते और थिरकते नजर आए. इस अद्भुत बारात के बारे में दूल्हा बने अभिजीत ने बताया कि वे जमीन से जुड़े हैं, इसलिए उन्होंने अपनी दुल्हन की विदाई बैलगाड़ी से कराई है. ये एक पारंपरिक तरीका है जो उनके परिवार में हमेशा से चला आ रहा है. अभिजीत ने कहा कि वे अपनी परंपरा और जमीन से जुड़े रहना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने इस तरीके को चुना. इस दौरान फूलों से सजी धजी बैलगाड़ी में बैठे दूल्हा-दुल्हन को देखकर राह चलते लोग हैरान रह गए.
क्या बोले दूल्हे के पापा
अभिजीत के पिता संतोष विश्वकर्मा ने बताया कि पुरानी परंपरा नष्ट होती जा रही है. हमारा देश कृषि प्रधान है. साधनों का सम्मान होना चाहिए. आज मशीनरी युग में लोग अपना सुख चैन खोते जा रहे हैं. बैलगाड़ी से विदाई का संदेश ये है कि लोग पुराने समय की ओर लौटे, जिससे देश में खुशहाली आए.
Leave a Comment