गायब था लड़की का ईयरफोन, दादी से गई पूछने तो दिखा हैरान करने वाला नजारा! – News18 हिंदी

एक लड़की और उसकी दादी का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि लड़की का ईयरफोन गायब था. ऐसे में वो अपने दादी से पूछने गई, तो उसे हैरान करने वाला नजारा दिखा. लड़की ने तुरंत ही माथा पकड़ लिया. दरअसल, जिस ईयरफोन को लड़की खोज रही थी, उसे मोबाइल में लगाकर दादी एक अलग ही अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही थीं. लड़की को यकीन नहीं हुआ कि उसकी दादी ऐसा भी कर सकती हैं. लड़की का नाम माही भट्ट है, जो सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो शेयर करती रहती है.

Related Content

Odisha moves to fast-track inclusion of urban poor in welfare schemes through SAHAJOG

ChatGPT भी सीख गया बार्गेनिंग, ऑटोवाले से बिना झगड़े कम करा लिए पैसे, 200 से 120 पहुंचा दिया किराया!

European Red Admiral butterfly sighted for first time in Himachal’s Dhauladhar mountain range

Leave a Comment