453 punches in 60 seconds! This boxer made three world records | 60 सेकंड में 453 पंच! इस बॉक्सर ने बनाए तीन-तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखकर कहेंगे- इंसान है या मशीन?

Last Updated:

जोशुआ इयाला (Joshua Iyalla) ने 60 सेकंड में 453 पंच मारकर एक साथ तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए. बॉक्सिंग देखकर आप भी कहेंगे कि ये इंसान है या मशीन? जानकर हैरानी होगी कि जोशुआ ने चैटजीपीटी (ChatGPT) की मदद से इस…और पढ़ें

60 सेकंड में 453 पंच! इस बॉक्सर ने एक साथ बनाए तीन-तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड!

जोशुआ ने ChatGPT से ली रिकॉर्ड ब्रेक करने की ट्रेनिंग. (Photo- Social Media)

लंदन: ब्रिटिश मार्शल आर्टिस्ट जोशुआ इयाला ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में एक साथ तीन अविश्वसनीय रिकॉर्ड बनाकर दुनिया को चौंका दिया है. उन्होंने एक मिनट में सबसे ज्यादा फुल-एक्सटेंशन पंच मारने के तीनों कैटेगरी में जीत हासिल की, जिसमें बिना दस्तानों के 453 पंच, बॉक्सिंग ग्लव्स पहनकर 374 पंच और 1 किलो वजन थामकर 333 पंच शामिल हैं. जोशुआ ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए करीब एक साल तक कड़ी मेहनत की. उन्होंने अपनी ट्रेनिंग प्लान बनाने में ChatGPT का सहारा लिया, जिसे उनके अंकल (एक प्रोफेशनल बॉक्सिंग कोच) ने वेरिफाई किया. ट्रेनिंग में टाबाटा इंटरवल और फुल-एक्सटेंशन ड्रिल्स शामिल थीं. जोशुआ के मुताबिक, बिना ग्लव्स वाला रिकॉर्ड सबसे मुश्किल था, “यह मेरी शारीरिक और मानसिक हदों को चुनौती देने वाला था.” वहीं, ग्लव्स के साथ 374 पंच मारने को उन्होंने “बच्चों का खेल” बताया.

7 साल की उम्र से मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग शुरू करने वाले जोशुआ ने बताया कि उनके पिता ने बचपन में जबरदस्ती इस रास्ते पर डाला, लेकिन आज वे उनके सबसे बड़े हीरो हैं. पिता नाइजीरिया से ब्रिटेन आए और मेहनत से मुकाम बनाया. जोशुआ ने 16 साल की उम्र में ताइक्वांडो में इंग्लैंड की ओर से टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और तीन बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब भी हासिल किया. रिकॉर्ड बनाने के बारे में बातचीत करते हुए मैथमेटिक्स ग्रेजुएट जोशुआ ने कहा कि मैंने चैटजीपीटी को अपनी वजन, स्पीड और ट्रेनिंग की जानकारी दी और फिर एक ऐसा प्लान तैयार हुआ, जिसने कमाल कर दिया. जोशुआ की मेहनत तब रंग लाई, जब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) ने उनके रिकॉर्ड की पुष्टि की. उन्होंने बताया, “जब मुझे पता चला, मैं रो पड़ा. मैं लंदन की मेट्रो (Tube) में लैटिन म्यूजिक सुनते हुए नाच रहा था. लोग मुझे पागल समझ रहे थे, लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ा. मैं सातवें आसमान पर था!”

Related Content

V. B. Kamalasan Reddy reappointed as OSD to Telangana intelligence wing

MP News| Viral News| Ajab Gajab News | Anokhi Shadi | खुशी-खुशी बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, दुल्हन को देख लगा रोने, उदास होकर बोला- ‘7 फेरे लूंगा लेकिन…’

Odisha moves to fast-track inclusion of urban poor in welfare schemes through SAHAJOG

Leave a Comment