What girls do alone in a room See Viral Video | अकेले कमरे में क्या करती हैं लड़कियां? खुद ही कर दिया खुलासा, नौ हसीनाओं ने दिखाया माहौल!

Last Updated:

अकेले कमरे में लड़कियां क्या करती हैं? कभी सोचा है? इस वीडियो में उन्होंने खुद खुलासा कर दिया है. दस हसीनाओं ने पूरा माहौल दिखाया कि वो कैसे पार्टी करती हैं और जमकर मस्ती करती हैं.

अकेले कमरे में क्या करती हैं लड़कियां? किया खुलासा, हसीनाओं ने दिखाया माहौल!

शादीशुदा महिलाएं हों या लड़कियां, उनके ऊपर हमेशा से ही जिम्मेदारियों का पहाड़ रहता है. लड़कों को तो जल्दी कोई कुछ नहीं कहता है, लेकिन लड़कियों को शुरू से ही खाना बनाने से लेकर अन्य काम सीखाने की कोशिश की जाती है. शायद ऐसा इसलिए, ताकि शादी के बाद वो जब दूसरे घर में जाएं, तो उन्हें कोई परेशानी न हो. लेकिन इससे अलग कुछ लड़कियां आत्मनिर्भर होती हैं. नौकरी करने से लेकर बिजनेस तक संभालती हैं. वो खुलकर अपनी जिंदगी जीती हैं. ऐसी ही कुछ लड़कियों और महिलाओं का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको लगेगा कि अकेले कमरे में लड़कियां ऐसा भी करती हैं? वीडियो में नजर आ रही नौ हसीनाओं ने माहौल दिखाकर खुद ही खुलासा कर दिया है.

इस वीडियो को विशाखा यादव (Vishakha Yadav) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @classy_visky पर शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में ‘आई डॉन्ट नो व्हाट टू डू.. आजा तूझे जन्नत दिखाउंगी’ गाना बज रहा है. अकेले कमरे में लड़कियों की गैंग पार्टी कर रही है. वीडियो पर लिखा है, ‘आप गर्ल्स पार्टी में हैं.’ वीडियो के शुरू में एक लड़की ग्लैमरस तरीके से बिस्तर पर बैठी हुई है, उसका अंदाज काफी बोल्ड है, जिसमें वो हॉले-हॉले कर रही है. इसके बाद नीले शॉर्ट ड्रेस में दूसरी लड़की सामने आती है. फिर तीसरी और चौथी सामने आती हैं. इस तरह से गाने के हर शब्द पर एक लड़की अपना यूनिक अंदाज दिखलाती है. आखिर में सभी एक कमरे में इकट्ठा हो जाती हैं और इस तरह से वीडियो को खत्म हो जाता है.

Related Content

Husband kills himself after coming from honeymoon : हनीमून मनाकर हंसी-खुशी लौटा कपल, सोकर उठते ही भागने लगा पति, रोकती रह गई नई दुल्हन, फिर …

Yatnal challenges Minister, MLA to resign from Karnataka Assembly, face him in by-polls

गद्दार के साथ जाहिल भी है पाकिस्तान! टीवी पर मिल गया सबूत, देखते ही लोगों ने कहा- अनपढ़ हैं ये पाकिस्तानी

Leave a Comment