Last Updated:
ये मामला 16 अप्रैल की शाम, अमेरिका के वर्जीनिया में हेनरिको काउंटी का है. यहां पर एक मेक्सिकन रेस्टोरेंट है, पैट्रन. इस रेस्टोरेंट में कार्लेटा एंड्रूज नाम की एक महिला अपने पति के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने ग…और पढ़ें

महिला रेस्टोरेंट में पति के साथ खाना खाने गई थी. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
इंसान के साथ अजीबोगरीब घटनाएं कभी भी और कहीं भी घट सकती हैं. अमेरिका की एक महिला के साथ भी ऐसा ही हुआ. महिला एक रेस्टोरेंट में पति के साथ खाने-पीने गई थी. अचानक उसके शराब के ग्लास में कोई चीज गिरी. जब उसने गौर से देखा तो वो सन्न रह गई क्योंकि वो एक छोटा सांप था जो रेस्टोरेंट की छत से नीचे गिरा था!
एबीसी 8 न्यूज के अनुसार ये मामला 16 अप्रैल की शाम, अमेरिका के वर्जीनिया में हेनरिको काउंटी का है. यहां पर एक मेक्सिकन रेस्टोरेंट है, पैट्रन. इस रेस्टोरेंट में कार्लेटा एंड्रूज नाम की एक महिला अपने पति के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने गई थीं. दोनों ने खाना खत्म किया और अपनी ड्रिंक पी रहे थे. तभी कार्लेटा के माथे पर रेस्टोरेंट के छत से कोई चीज गिरी. उन्होंने फौरन पति से पूछा कि आखिर वो क्या था.
Leave a Comment