Last Updated:
आमतौर पर किसी का सुंदर होना उसकी काबिलियत दिखाए या न दिखाए लेकिन इसका फायदा पहली नज़र में तो मिलता ही है. इस लड़की का दावा खूबसूरती की वजह से वो घर बैठे अच्छे पैसे कमा रही है.

लड़की सुंदर होने की वजह से कमाती है पैसे.
आमतौर पर तो हर किसी की ही चाहत होती है कि वो देखने में खूबसूरत लगे. हालांकि ऐसा भी है कई बार यही सुंदरता किसी के लिए वरदान के बजाय अभिशाप बन जाती है. एक लड़की का ऐसा ही दावा है, जिसके लिए सुंदर होना एक स्किल बन गई है, जो उसे फायदा ही फायदा दिला रही है. उसे बिना मेहनत के कामों के लिए भी अच्छे-खासे पैसे मिल रहे हैं.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक लड़की ने बताया है कि उसे अपनी खूबसूरती की वजह से खूब फायदा मिल रहा है. आमतौर पर किसी का सुंदर होना उसकी काबिलियत दिखाए या न दिखाए लेकिन इसका फायदा पहली नज़र में तो मिलता ही है. इस लड़की का दावा खूबसूरती की वजह से वो घर बैठे अच्छे पैसे कमा रही है.
खूबसूरती दिला रही है पैसे
26 साल की सैफरन बॉसवेल नाम की लड़की ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि उसे सिर्फ खूबसूरत होने की वजह से तमाम फायदे मिलते हैं. उसका दावा है कि सुंदर होने की वजह से उस पर पैसे खर्च करने वालों की कमी नहीं है. इंग्लैंड के इसेक्स की रहने वाली बॉसवेल ने दावा किया कि उसे बिना मेहनत के काम में भी बढ़िया पैसे मिल जाते हैं. एक शख्स ने तो सिर्फ उसे सैंडविच खाकर दिखाने के लिए £425 यानि करीब 48 हज़ार रुपये दे दिए. एक शख्स ने तो उसे बदतमीज़ी से भरा डायलॉग बोलने के लिए 22.5 हज़ार रुपये दिए, जबकि सोते हुए स्नैपचैट भेजने के बदले 11 हज़ार रुपये मिले.
बढ़िया चल रहा है काम
वो बताती है कि उसे एक शख्स ने £500 यानि 56,272 रुपये सिर्फ और सिर्फ एक फोटो खिंचाकर उसे स्टैंप करके देने के लिए दिए. उसे सोशल मीडिया पर भी लाखों में व्यूज़ मिलते हैं. लड़की की इस कहानी को सुनने के बाद यूज़र्स ने पूछा – आपको इस तरह के लोग मिल कहां से जाते हैं? दूसरे यूज़र ने लिखा- ‘मुझे भी इसी तरह की ज़िंदगी चाहिए’ वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा- ‘मुझे भी सीखना है कि ये कैसे करते हैं?’
Leave a Comment