उफ्फ इतनी गर्मी! बंदर खा रहे आइसक्रीम और पी रहे कोल्ड ड्रिंक, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

Last Updated:

दिल्ली की प्रचंड गर्मी से इंसान और जानवर दोनों परेशान हैं. बंदर पर्यटकों से आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक छीन रहे हैं. जबकि दिल्ली चिड़ियाघर में जानवरों के लिए फाउंटेन और पानी का छिड़काव किया जा रहा है.

X

गर्मी

गर्मी से परेशान बंदर खा रहे आइसक्रीम और पी रहे कोल्ड ड्रिंक 

हाइलाइट्स

  • दिल्ली में गर्मी से बंदर आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक छीन रहे हैं.
  • बंदर पर्यटकों को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं.
  • दिल्ली चिड़ियाघर में जानवरों के लिए फाउंटेन चल रहे हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली में पड़ रही प्रचंड गर्मी न सिर्फ इंसानों को परेशान कर रही है. बल्कि दिल्ली की धूप जानवरों पर भी कहर बरपा रही है. यही वजह है कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से गर्मी से परेशान कई तरह के जानवरों के वीडियो सामने आए हैं, जिसे लोकल 18 की टीम ने अपने कमरे में कैद कर लिया है.

आपको बता दें दिल्ली के चिड़ियाघर में इन दिनों जो पर्यटक घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. उनके हाथों से कोल्ड ड्रिंक, पानी की बोतल और आइसक्रीम तक छीन-छीनकर बंदर ले जा रहे हैं. ऐसा ही कुछ नजारा लोकल 18 की टीम ने बीते दिनों अपने कैमरे में कैद कर लिया. यह तस्वीर दिल्ली चिड़ियाघर की है. जहां पर्यटक के हाथ से बंदर वनीला आइसक्रीम छीन लिया. इसके बाद उसे बैठकर बड़े ही चाव के साथ खाते हुए नजर आया.

यही नहीं बंदर पूरी आइसक्रीम धीरे-धीरे खा गया. इसके बाद बंदर दूसरे पर्यटकों को अपना निशाना बनाया. खास बात यह है कि बंदर सिर्फ पर्यटकों से पानी की बोतल, कोल्ड ड्रिंक और आइसक्रीम ही छीन रहे हैं. इसके साथ ही किसी भी पर्यटक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं.

कोल्ड ड्रिंक से प्यास बुझा रहे बंदर

वहीं, इसी पार्क में एक और नजारा देखने के लिए मिला जहां पर गर्मी से परेशान बंदर अपनी प्यास को बुझाने के लिए कोल्ड ड्रिंक पीता हुआ नजर आया. उसने न सिर्फ पूरी कोल्ड ड्रिंक पी बल्कि जमीन पर गिरी हुई कोल्ड ड्रिंक को भी उसने नहीं छोड़ा और कोल्ड ड्रिंक के जरिए इस प्रचंड गर्मी में अपनी प्यास बुझाई. ऐसे ही तमाम नजरे इन दिनों दिल्ली के अलग-अलग पार्कों में नजर आ रहे हैं, जहां पर बंदरों का जमावड़ा लगा हुआ है.

पानी में नहाता नजर आया बगुला 

इसी दौरान दिल्ली चिड़ियाघर में गर्मी से परेशान बगुला पानी में नहाते हुए नजर आया. दिल्ली चिड़ियाघर में सभी जानवरों के लिए गर्मी से बचाने की पूरी व्यवस्था कर दी गई है. इसलिए सुबह से लेकर शाम तक सभी जानवरों के बाड़े में फाउंटेन चल रहा है. सुबह से लेकर शाम तक उनके आसपास पानी का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि जानवरों को बिल्कुल भी गर्मी ना लगे.

homeajab-gajab

उफ्फ इतनी गर्मी! बंदर खा रहे आइसक्रीम और पी रहे कोल्ड ड्रिंक, देखें वीडियो

Related Content

India to ask global multilateral agencies to review loans, grants to Pakistan: Source

Florida woman went to funeral meet minor boy secretly made illicit relationship | अंतिम संस्कार में गई लड़की, वहां नाबालिग लड़के से बनाए गलत संबंध, जानिए आगे क्या हुआ?

Instagram accounts of Babar Azam, Rizwan and many other Pakistani cricketers blocked in India

Leave a Comment