किराए पर आधा बिस्तर देती है महिला, बगल में सो सकता है कोई भी, बस माननी पड़ती है ये शर्तें

Last Updated:

कनाडा में महंगे होते लाइफस्टाइल ने दुनिया को हैरान कर दिया है. वहां बसे कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया कि किस तरह से कनाडा में रहना उनकी जेब पर भारी पड़ रहा है. महंगाई से निपटने के लिए लोग अलग-अलग तरीके से…और पढ़ें

किराए पर आधा बिस्तर देती है महिला, सो सकता है कोई भी, बस माननी पड़ती है ये शर्त

पैसे कमाने का ये तरीका लोगों को कर रहा हैरान (इमेज- फाइल फोटो)

हर साल भारत से कई लोग विदशों में बस जाते हैं. कोई अमेरिका चला जाता है तो कोई यूरोप. पंजाब और हरियाणा से ज्यादातर लोग कनाडा का रूख करते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से कनाडा में रहना लोगों को काफी महंगा पड़ रहा है. कनाडा में रहने से लेकर खाने-पीने की चीजें भी काफी महंगी होती जा रही है. इस वजह से लोगों को अब कनाडा में गुजारा करने के लिए पैसे कमाने और बचाने के कई जुगाड़ लगाने पड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर जब एक कनाडाई महिला ने पैसे कमाने के अपने अनोखे तरीके को लोगों के साथ शेयर किया था, तो जमकर हंगामा मचा था.

37 साल की मॉनिक जेरेमिआह ने लोगों के साथ एक्स्ट्रा इनकम का तरीका शेयर किया था. उसने बताया कि कनाडा में लॉकडाउन के दौरान उसके पास पैसों की काफी किल्लत हो गई थी. साथ ही उसी दौरान उसका ब्रेकअप भी हो गया था. ऐसे में उसने पैसे कमाने का नया जुगाड़ निकाला. महिला ने अपने बेड का आधा हिस्सा किराए पर देना शुरू किया. इसके लिए उसने ऑनलाइन पोस्ट डाला और आश्चर्य करने की बात ये थी कि कई लोगों ने बेड को किराए पर लेने के लिए उससे संपर्क भी किया. अपने बेड का आधा हिस्सा रेंट पर देकर महिला अच्छे पैसे कमाने लगी.

महीने में कमाने लगी पचास हजार एक्स्ट्रा
महिला ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अचानक ही उसकी कमाई के सारे रास्ते बंद हो गए थे. ऐसे में कनाडा की महंगी लाइफस्टाइल उससे अफोर्ड नहीं हो पा रही थी. उसी दौरान उसका ब्रेकअप हुआ था. अपने घर में वो अकेली रह रही थी. कनाडा में घर का किराया भी काफी ज्यादा है. ऐसे में महिला ने अपने बेड का आधा हिस्सा काफी कम कीमत में रेंट पर देना शुरू किया. सबसे हैरानी की बात ये है कि कई लोग महिला के बेड को रेंट पर लेने के लिए सामने आए. इस तरह महिला अनजान लोगों के साथ अपना बेड शेयर कर महीने के पचास हजार एक्स्ट्रा कमाने लगी.

Related Content

bride funny reaction to in laws says royenge wo jo lekar jayenge wedding bride funny conversation with sister dulhan ka video – ‘हंस ले बेटा, विदाई में रोएगी!’ जयमाल से पहले बड़ी बहन ने टोका, दुल्हन ने कही ऐसी बात, सुनकर हो गया सन्नाटा!

Maoist gunned down in encounter with security personnel in Chhattisgarh

कोयले-सी काली है ये मॉडल, दिन के उजाले में भी नहीं आती नजर, मॉडलिंग की दुनिया में मचाई सनसनी

Leave a Comment