Visa free island for Indians where you can travel cheaply | भारतीयों के लिए वीजा फ्री है ये आइलैंड, शराब भी है सस्ती

Last Updated:

वायरल हो रहे वीडियो में विदेश घूमने गई लड़की ने एक ऐसे आइलैंड के बारे में बताया, जहां पेट्रोल 40 रुपए लीटर है, तो शराब भी सस्ती है. इतना ही नहीं, इस आइलैंड पर भारतीयों के लिए वीजा भी फ्री है.

विदेश घूमने गई लड़की, सस्ते दाम में पहुंची ऐसे आइलैंड, जहां पेट्रोल है 40 रुपए

भारतीय लोग अक्सर घूमने के लिए गोवा से लेकर थाईलैंड तक जाते हैं. कुछ लोग इंडोनेशिया और मालदीव में भी छुट्टियां एन्जॉय करते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे आइलैंड के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर न सिर्फ भारतीय लोगों का वीजा फ्री है, बल्कि खाना-पीना और रहना भी बेहद सस्ता है. सोशल मीडिया पर इसी आइलैंड से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़की इस आइलैंड को घूमने गई है और उसने वहां के बारे में जो-जो बताया, वो हैरान करने वाला है. इस आइलैंड पर पेट्रोल मात्र 40 रुपए लीटर है, तो शराब भी ड्यूटी फ्री होने की वजह से सस्ती है. इसके अलावा होटल का खर्चा भी कुछ ज्यादा नहीं है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस जगह का नाम क्या है और ये किस देश में है? ऐसे में आपको बता दें कि यह आइलैंड लांगकावी (Langkawi) है, जो मलेशिया में है.

वहीं, वीडियो में नजर आ रही लड़की का नाम रूप वर्मा (Roop Verma) है, जो एक सोलो ट्रैवलर और इंफ्लुएंसर हैं. रूप ने इंस्टाग्राम अकाउंट @roopvermaa पर इस जगह का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में रूप ने लिखा है कि आपको कुआलालुंपुर से लांगकावी की सीधी फ्लाइट मिल जाएगी. भारत से यहां आने-जाने और रुकने का खर्चा लगभग 25 हजार है. आप इस आइलैंड पर बड़ी आराम से दो से पांच हजार रुपए में दो रात के लिए होटल ले सकते हैं. खाने का खर्चा भी 600 से 1000 रुपए के बीच होगा. इसके अलावा एक्टिविटी में हिस्सा लेंगे तो एक से दो हजार का खर्चा होगा. वीडियो में आप देखेंगे कि रूप इस आइलैंड से जुड़ी कई चौंकाने वाली बातें बतला रही हैं. वो कहती हैं कि आप मुझे यह बताना कि इस सीक्रेट आइलैंड के बारे में आपको किसी ने कुछ बताया ही नहीं.

Related Content

कोयले-सी काली है ये मॉडल, दिन के उजाले में भी नहीं आती नजर, मॉडलिंग की दुनिया में मचाई सनसनी

Caste census: Tejashwi writes to PM Modi, demands reservation in private sector and judiciary

वैज्ञानिकों मिली थी अजीब ममी, सही सलामत थे कई अंग, खुलासों ने अचंभे में डाला!

Leave a Comment