Husband kills himself after coming from honeymoon : हनीमून मनाकर हंसी-खुशी लौटा कपल, सोकर उठते ही भागने लगा पति, रोकती रह गई नई दुल्हन, फिर …

Last Updated:

इसाबेल कोल्स (Isabel Coles) नाम की लड़की नई-नई शादी हुई थी. अपने पति के साथ एक खूबसूरत हनीमून से लौटने के बाद उसे उम्मीद भी नहीं थी कि आगे क्या होने वाला है. अपने पति को उसने रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन न पति …और पढ़ें

हनीमून मनाकर हंसी-खुशी लौटा कपल, सोकर उठते ही भागने लगा पति, फिर ...

हनीमून से लौटा कपल, फिर हुआ कांड. (Credit- Canva/सांकेतिक तस्वीर)

हाइलाइट्स

  • हनीमून से लौटते ही पति ने अजीब कदम उठाया.
  • इसाबेल ने पति को रोकने की बहुत कोशिश की.
  • पति मानसिक समस्या से गुजर रहा था.

जब भी किसी कपल की नई शादी होती है, तो वे बहुत से सपने संजोए हुए गृहस्थ जीवन में प्रवेश करते हैं. सबसे पहले तो एक-दूसरे को जानने को समझने के लिए वे एक साथ घूमने-फिरने के लिए हनीमून पर जाते हैं, जो उनके रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत कर देता है. कुछ ऐसा ही हुआ एक कपल के साथ, जो शादी के बाद नई ज़िंदगी जीने के सपने देख रहा था लेकिन हो कुछ और ही गया.

इसाबेल कोल्स (Isabel Coles) नाम की लड़की नई-नई शादी हुई थी. अपने पति के साथ एक खूबसूरत हनीमून से लौटने के बाद उसे उम्मीद भी नहीं थी कि आगे क्या होने वाला है. अपने पति को उसने रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन न पति रुका और न ही वो, जो आगे उसका इंतज़ार कर रहा था. बेचारी दुल्हन के हाथ सिर्फ और सिर्फ आंसू और पछतावा ही लगा.

हनीमून से हंसी-खुशी लौटे थे घर
इसाबेल कोल्स नाम की लड़की की मुलाकात क्रिस्टोफर नाम के एक्स आर्मीमैन से साल 2024 में एक डेटिंग ऐप के ज़रिये हुई थी. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक उनका रिश्ता जम गया और उन्होंने एक दूसरे से शादी कर ली. अमेरिकन कमल एक बीच म्यूज़िकल फेस्ट के लिए न्यूजर्सी में हनीमून मनाने गया. वहां वे कई दिनों तक प्यार के खुमार और म्यूज़िक में डूबे रहे और फिर अपने घर आ गए. यहां तक सब कुछ अच्छा था, लेकिन एक दिन सुबह उठकर क्रिस्टोफर जल्दी-जल्दी अपने कपड़े समेट रहा था. इसाबेल को ये काफी अजीब लगा तो उसने उससे पूछने की कोशिश की लेकिन जवाब में उसने कुछ बताया नहीं.

अगले ही पल बदल गया मंज़र
क्रिस्टोफर ने सुबह-सुबह ही घर से बाहर जाने की तैयारी कर ली थी. इसाबेल ने उसे कई बार रोका भी लेकिन वो नहीं माना और जंगलों की ओर जाने लगा. जब तक वो अपने जूते लेकर आती और उसके पीछे जाती, तब तक उसे पता चला कि वो अपने साथ एक हैंडगन भी ले गया है. उसे कुछ और समझ आता, तब तक उसके ससुर को क्रिस्टोफर की डेड बॉडी मिली, जिसने अपनी ही जान ले ली थी. इसाबेल को यकीन ही नहीं हुआ क्योंकि वे कपल के तौर पर काफी खुश थे. पति की मौत के बाद उसे पता चला कि वो मानसिक समस्या से गुजर रहा था और इसी के चलते उसने अपनी जान ले ली. शायद इसके बारे में किसी को भी नहीं पता था.

homeajab-gajab

हनीमून मनाकर हंसी-खुशी लौटा कपल, सोकर उठते ही भागने लगा पति, फिर …

Related Content

NEET-UG mock drills underway across centres ahead of May 4 entrance exam

man obsessed with firefighters set own house on fire twice in one night UK news bizarre news – फायर ब्रिगेड को काम करते देखने की सनक, लड़के ने खुद ही जला डाला अपना घर, एक रात में 2 बार लगाई आग!

8 held in connection with murder of Hindu activist in Mangaluru: Minister Parameshwara

Leave a Comment